मुजफ्फरपुर: महानगरों की तरह जल्द ही शहर के प्रमुख चौक- चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा नजर आयेगा. जिले में बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं के मद्देनजर सांसद कैप्टन जयनारायण निषाद ने अपने सांसद कोष से सीसी टीवी कैमरा के लिए तीन करोड़ राशि की अनुशंसा की है.
इस राशि से शहर के तमाम व्यस्ततम चौक चौराहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के अलावा सरकारी व गैरसरकारी व्यावसायिक प्रतिष्ठान पर कैमरा लगाये जायेंगे. उच्च क्षमता वाले कैमरे भारत सरकार के उपक्रम टीसीआइएल की ओर से लगाया जायेगा. दूसरे चरण में ग्रामीण क्षेत्रों में कैमरा लगाये जाने की योजना है. सांसद श्री निषाद ने जिला योजना पदाधिकारी को सीसीटीवी के लिए राशि विमुक्त करने के लिए सहमति दे दी है. सांसद निषाद ने कहा कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए सीसीटीवी कैमरा काफी कारगर होगा. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में प्रशासन को सहायता मिलेगी.
क्राइम कंट्रोल का तरीका : सीसीटीवी कैमरा लगाने का उद्देश्य बढ़ते अपराध पर अकुंश लगाना है. दफ्तर में बैठ कर पुलिस अधिकारी शहर के गतिविधि पर नजर रख सकते हैं. किसी तरह की घटना होने पर पुलिस को त्वरित कार्रवाई करने में सहूलियत मिलेगी. आपराधिक घटनाओं के अनुसंधान में गति आयेगी. उल्लेखनीय है कि जिले मे पहली बार चौक-चौराहा पर कैमरा लगाने का निर्णय लिया गया है. इससे पहले सिर्फ रेलवे स्टेशन पर ही यह व्यवस्था थी.