24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक नियोजन कैंप में हुआ अनुसूची दो का उल्लंघन

मुजफ्फरपुर: शिक्षक नियोजन कैंप के पहले ही दिन शुक्रवार को शिक्षक नियोजन इकाइयों ने नियम का उल्लंघन कर दिया. कैंप में बहाली के दौरान नियमावली के अनुसूची दो का पालन अधिकारियों ने नहीं किया. नगर निगम, नगर पंचायत कांटी, मोतीपुर व साहेबगंज का नियोजन किया गया. रिक्त पदों के 10 गुणा अभ्यर्थियों का नाम दीवार […]

मुजफ्फरपुर: शिक्षक नियोजन कैंप के पहले ही दिन शुक्रवार को शिक्षक नियोजन इकाइयों ने नियम का उल्लंघन कर दिया. कैंप में बहाली के दौरान नियमावली के अनुसूची दो का पालन अधिकारियों ने नहीं किया.

नगर निगम, नगर पंचायत कांटी, मोतीपुर व साहेबगंज का नियोजन किया गया. रिक्त पदों के 10 गुणा अभ्यर्थियों का नाम दीवार पर चिपकाया गया था. इसी के अनुसार अभ्यर्थी अपना नियोजन कार्य करा नियोजन पत्र लिया. लेकिन अभ्यर्थी आखिर किन स्कूलों में जायेंगे, उन्हें कोई जानकारी नहीं थी. नियोजन पत्र पर स्कूल का नाम नहीं दिया जा रहा था. अगर शिक्षक की जरूरत वाले स्कूलों का नाम की सूची दी गई होती तो अभ्यर्थी अपने पसंद के स्कूलों का विकल्प अधिकारियों को दिखाते. इसी के आधार पर उन्हें मन पसंद स्कूल में पढ़ाने का मौका दिया जाता. उन्हें आवागमन की सुविधा होती. लेकिन ऐसा नहीं हो सका.

इस नियोजन प्रक्रिया में किसी भी शिक्षकों को एक बार स्कूल आवंटित होने के बाद बदलना काफी कठिन हो जाता है. शिक्षकों के तबादले का विकल्प काफी कम है. नगर निगम में तो अभ्यर्थियों को नगर क्षेत्र में पठन-पाठन कराना है. नगर पंचायत शिक्षक नगर पंचायत क्षेत्र के स्कूलों में पढ़ायेंगे. लेकिन बात जिला परिषद शिक्षक नियोजन व प्रखंड शिक्षक नियोजन की है. अगर नियोजन इकाइयों की ओर से रिक्त पदों वाले स्कूलों का नाम नहीं दिया गया तो अभ्यर्थियों को काफी दूर के स्कूलों में बहाली होने की पूरी संभावना है. इससे अभ्यर्थियों को भविष्य में काफी परेशानी होगी. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अब्दुस सलाम अंसारी ने भी अनुसूची दो का पालन नहीं होने की बात बतायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें