मुजफ्फरपुर: इंटर के छात्र यशवंत कुमार को गोली मारने की घटना में विवि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. यशवंत कुमार ने जमीनी विवाद व आपसी वर्चस्व को लेकर गांव के तीन लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने बताया दिया है कि शनिवार से उसकी इंटर की परीक्षा थी.
वह अपने रूम पार्टनर अंशु के साथ बाजार से परीक्षा के लिए कलम सहित अन्य सामान को खरीद कर वापस लौट रहा था.
इसी बीच दो बाइक सवार ने उसे गोली मार दी. वह मूल रूप से सराय थाना के पटेढा गांव का रहने वाला है, लेकिन वर्षो से अपने पिता अवधेश मिश्र के ननिहाल सकरा थाना के पचदही में रहता है. पचदही में उन लोगों की जमीन है. गांव के ही दिनेश ठाकुर से उनलोगों का जमीनी विवाद चल रहा है. इस घटना में बाप-बेटा दिनेश ठाकुर व रोशन सहित तीन लोग शामिल है.
इधर, अवधेश मिश्र ने बताया कि शुक्रवार की सुबह उन्हें घटना की जानकारी हुई. वे भाग कर एसकेएमसीएच पहुंचे. वे साधारण किसान है. उनका दो बेटा दिल्ली में रहता है. यशवंत एलएस कॉलेज के हॉस्टल में रह कर पढ़ाई करता है. देर शाम उसे बेहतर इलाज के लिए बैरिया स्थित मां जानकी अस्पताल में भरती कराया गया है. डॉक्टरों का कहना है कि अभी तक उसके कमर में गोली अटकी है. शनिवार को ऑपरेशन कर गोली बाहर निकाला जायेगा. यहां बता दें कि गुरुवार की शाम विवि कैंपस में बाइक सवार दो अपराधियों ने गोली मार दी थी.