मुजफ्फरपुर: भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन प्रबंधन योजना बनाने का निर्देश दिया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अजय नायक ने राज्य के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारियों को निर्वाचन प्रबंधन योजना का गठन कर चुनाव की तैयारी में तेजी लाने को कहा है. इसके तहत तय कार्यो के लिए तिथि का निर्धारण कर कैलेंडर जारी कर दिया गया है.
आयोग ने शत-प्रतिशत फोटो युक्त मतदाता पहचान पत्र के निर्माण व वितरण करने पर भी जोर दिया है. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव को लेकर अभी भारत निर्वाचन आयोग की ओर से अधिसूचना जारी नहीं हुई है, लेकिन इसकी तैयारी की कवायद तेज कर दी गयी है.
राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिले के जिला निर्वाचन पदाधिकारी व जिलाधिकारी से चुनाव के दौरान लगाये जाने वाले कर्मियों की सूची तैयार कर भेजने को कहा है. इसके बाद 25 फरवरी से निर्वाचन को लेकर कर्मचारियों को इवीएम का प्रशिक्षण देने का काम शुरू हो जायेगा़ सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूल व कॉलेजों में मतदान का संकल्प पत्र वितरित करने को कहा गया है ताकि युवा मतदाता के साथ स्कूली छात्र अपने अभिभावकों को मतदान करने के लिए संकल्पित करा सके.