मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड के घोसवर स्टेशन पर रविवार से शुरू हुए नन-इंटरलॉकिंग के ब्लॉक का असर ट्रेनों के परिचालन पर जबरदस्त तरीके से दिख रहा है. हाजीपुर-घोसवर के बीच लाइन के ब्लॉक रहने के कारण सुबह आठ से दोपहर के डेढ़ बजे तक सोमवार को मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेखखंड पर ट्रेनों के परिचालन रोका गया.
मुजफ्फरपुर जंकशन से लेकर घोसवर के बीच पड़ने वाले हर छोटे-बड़े स्टेशन पर सवारी गाड़ी से लेकर मालगाड़ी को रोक कर इस बीच रोक कर रखा गया. इसके बाद जब ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ, तो जगह-जगह रोक कर रखी गयी ट्रेनों का लोड अचानक जंकशन पर बढ़ गया है. हालांकि, जंकशन पर भी प्लेटफॉर्म की संख्या कम रहने एवं दो नंबर प्लेटफॉर्म का चल रहे एप्रॅन कार्य से ट्रेनों के परिचालन में इसका असर पड़ रहा है.
घंटों विलंब से चल रहीं ट्रेनें : सीवान-समस्तीपुर-सीवान पैसेंजर ट्रेन, शहीद एक्सप्रेस, बरौनी-लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस को छोड़ बाकी सभी ट्रेनें सोमवार को विलंब से चलीं. अवध असम एक्सप्रेस (15909) एक घंटा, गरीब रथ एक्सप्रेस (12203) तीन घंटा, न्यू जलपाइगुड़ी (19602) पांच घंटा, आम्रपाली (15708) साढ़े चार घंटा, नयी दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस सात घंटा, मिथिला (13022) तीन घंटा, मौर्य (15028) ढाई घंटा, छपरा-टाटानगर एक्सप्रेस (18182) एक घंटा, पूर्वांचल (15048) साढ़े तीन घंटा, बाघ एक्सप्रेस (03022) तीन घंटा, शहीद एक्सप्रेस (14674) दो घंटे विलंब से चली. इसके अलावा बिहार संपर्क क्रांति, वैशाली एक्सप्रेस, सरयु-यमुना एक्सप्रेस, गोंदिया एक्सप्रेस दो से चार घंटे विलंब से चली.
स्वतंत्रता सेनानी रद्द : जयनगर से मुजफ्फरपुर के रास्ते नयी दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट सोमवार को भी रद्द रही. इससे रिजर्वेशन कराये यात्रियों को काफी परेशानी हुई. हालांकि, रेलवे ने कुछ यात्रियों को स्वतंत्रता सेनानी के रिजर्वेशन को अवध-असम से यात्रा के लिए अधिकृत कर दिया.
इस तरह की सुविधा सेना एवं कुछ अन्य ऐसे यात्री. जिन्हें मंगलवार को दिल्ली पहुंचना आवश्यक है. उन्हें इस तरह की सुविधा रेलवे की तरफ से मुहैया करायी गयी है.
साढ़े पांच घंटे रुकी ट्रेनों की रफ्तार
हाजीपुर-घोसवर स्टेशन पर नन-इंटरलॉकिंग के कारण दूसरे दिन भी साढ़े पांच घंटे रहा ब्लॉक
सोनपुर मेला जाने वाले लोगों ने ट्रेनों को बोला बॉय-बॉय, सड़क मार्ग से यात्रा कर रहे लोग
ट्रेनों के विलंब के कारण पवन व बाघ एक्सप्रेस को पैसेंजर बनाने का भी नहीं मिल रहा फायदा