मुजफ्फरपुर : शराब की बोतल को िठकाने लगवाने के मामले में खाद व्यवसायी िदलीप ओझा पुिलस की िगरफ्त में आ गये. घटना शनिवार रात की है. पुिलस ने व्यवसायी को उत्पाद िवभाग को सौप िदया, िजसने रविवार को िदन में दो बजे के बाद सदर अस्पताल जांच के िलए भेजा. जांच में व्यापारी को सामान्य पाया गया. सीजेएम कोर्ट से खाद व्यापारी को जमानत िमल गयी.
Advertisement
बोतल िठकाने लगवाने में पकड़ा गया खाद व्यापारी
मुजफ्फरपुर : शराब की बोतल को िठकाने लगवाने के मामले में खाद व्यवसायी िदलीप ओझा पुिलस की िगरफ्त में आ गये. घटना शनिवार रात की है. पुिलस ने व्यवसायी को उत्पाद िवभाग को सौप िदया, िजसने रविवार को िदन में दो बजे के बाद सदर अस्पताल जांच के िलए भेजा. जांच में व्यापारी को सामान्य […]
जानकारी के मुतािबक शनिवार की रात नगर पुिलस के जमादार अिनल यादव गोला रोड पर गश्त कर रहे थे. इसी दौरान एक व्यक्ति को िवदेशी शराब की बोतल फेंकते देखा, तो उसे पकड़ कर थाने ले आये. इस दौरान रात का आठ बजा था. पूछताछ में उक्त व्यक्ति ने खुद को खाद व्यापारी िदलीप ओझा का कर्मचारी बताया. इसके बाद उसकी ब्रेथ एनलाइजर से जांच की गयी, तो शराब पीने की पुिष्ट नहीं हुई. पुिलस अिधकािरयों के मुतािबक वो पूछताछ कर ही रहे थे. इसी दौरान व्यापारी िदलीप ओझा नगर थाने पहुंच गये.
थानाध्यक्ष केपी िसंह ने बताया िक िदलीप ओझा ने उनसे कर्मचारी को पकड़ने के बारे में जानकारी मांगी. इस दौरान िजस तरह से वो बात कर रहे थे. इससे हमें शक हुआ, तो हमने ब्रेथ एनलाइजर से उनकी जांच करने की कोिशश की, तो िदलीप ओझा ने पहले इनकार कर िदया. काफी मशक्कत के बाद भी वो जांच को तैयार नहीं हो रहे थे, लेिकन इस दौरान जब मशीन लगायी गयी, तो एल्कोहल का स्तर 80 एमजी पाया गया. इस दौरान थाने पर दर्जनों लोग जमा हो चुके थे. ये लोग व्यापारी के पक्ष में आये थे. इनमें कुछ और व्यापारी व जन प्रतिनिधि भी शािमल थे. शराब की पुिष्ट होते ही पुिलस ने खाद व्यापारी को िहरासत में ले िलया, लेिकन पुिलस पर उनको छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा था.
थाने पर लोगों के जमावड़े को देखते हुये थानाध्यक्ष ने इसकी जानकारी नगर डीएसपी आशीष आनंद को दी, तो उन्होंने िनयम के मुतािबक खाद व्यवसायी को उत्पाद िवभाग को सौपने का िनर्देश िदया. रात साढ़े नौ बजे िदलीप को उत्पाद िवभाग के हवाले कर िदया गया. इसके बाद उत्पाद िवभाग के अिधकािरयों की ओर से उनसे जानकारी ली गयी.
रविवार की दोपहर बाद िदलीप ओझा को सदर अस्पताल में जांच के िलए लाया गया. जांच में उन्हें सामान्य पाया गया. इसके बाद उन्हें सीजेएम के सामने पेश िकया गया, जहां से उन्हें जमानत िमल गयी. मामले को लेकर खाद व्यवसायी से बात नहीं हो सकी, लेिकन करीिबयों का कहना है िक उनके घर के पास िकसी ने शराब की खाली बोतल फेंक दी थी, िजसे देख कर व्यापारी ने उसे वहां से हटाने की बात कर्मचारी से कही थी. इसी के बाद पुिलस ने उसे पकड़ा था. वो खुद को पूरी तरह से बेगुनाह बता रहे हैं.
दोपहर बाद जांच के िलए भेजा गया सदर अस्पताल
सदर अस्पताल में जांच के दौरान पाया गया सामान्य
कर्मचारी को खाली बोतल के साथ गया था पकड़ा
पुिलस ने कर्मचारी को पकड़ा, तो पहुंचा व्यवसायी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement