10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांटी में हत्या वारदात. मंगल लोक मार्केट में अंधाधुंध फायरिंग हमले में कपड़ा व्यवसायी जख्मी

नकाबपोश अपरािधयों ने मारी गोली कई थानों की पुिलस मौके पर पहुंची देर रात पुिलस ने शुरू की छापेमारी मुजफ्फरपुर/कांटी : कांटी के मंगल लोक मार्केट में शनिवार की शाम बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की. कृष्णा ड्रेसेज नाम की दुकान के सामने हुई फायरिंग में उसके मािलक अरविंद अलबेला व उसके ग्रामीण […]

नकाबपोश अपरािधयों ने मारी गोली

कई थानों की पुिलस मौके पर पहुंची
देर रात पुिलस ने शुरू की छापेमारी
मुजफ्फरपुर/कांटी : कांटी के मंगल लोक मार्केट में शनिवार की शाम बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की. कृष्णा ड्रेसेज नाम की दुकान के सामने हुई फायरिंग में उसके मािलक अरविंद अलबेला व उसके ग्रामीण मछली कारोबारी मनोज सहनी को गोली लगी, िजसमें मनोज की मौत हो गयी, जबकि अरविंद गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उनका इलाज मुजफ्फरपुर के एक िनजी नर्सिंग होम में चल रहा
परकांटी में है. इधर, फायरिंग
के बाद बदमाश कांटी चौक की ओर फरार हो गये. पुिलस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. दस िदन पहले ही मनोज सहनी पर बम से हमला हुआ था, तब वो बाल-बाल बच गये थे.
जख्मी अरविंद अलबेला ने बताया िक शाम के साढ़े सात बजे रहे होंगे. इसी बीच मनोज सहनी उनकी दुकान पर पहुंचे थे. वह कार से उतरे और उन्हें देख कर मैं भी दुकान के बाहर आ गया. मनोज अपने दोस्त की बहन की शादी के िलए िरश्ता देखने के िलए मुबारकपुर गये थे. वहीं से वापस लौट रहे थे. उसी को लेकर बात शुरू हुई और बात हो रही थी. वहां पहले से तीन लोग मौजूद थे. हम लोग बात कर रहे थे, तभी एक बाइक मौके पर आकर रुकी, बाइक पर नकाबपोश लोग सवार थे. उनकी ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग की जाने लगी, हम लोगों को संभलने तक का मौका नहीं िमला. अरविंद ने बताया िक हमारे पेट में गोली लगी और हम जमीन पर िगर गये. इसके बाद बेहोश हो गये, जब होश आया, तो मैं कांटी पीएचसी में था.
कांटी पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद अरविंद व मनोज को बेहतर इलाज के िलए एसकेएमसीएच रेफर कर िदया गया. दोनों को कांटी से मुजफ्फरपुर िस्थत एक िनजी अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने अरविंद को इलाज के िलए भर्ती कर िलया, लेिकन मनोज की गंभीर हालत को देखते हुये एसकेएमसीएच रेफर कर िदया. मनोज को एसकेएमसीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोिषत कर िदया. उनके पीठ और सीने में गोली लगी थी.
जख्मी अरविंद को गोली पेट में दायें िहस्से में लगी है. गोली उनके पेट में फंसी है, िजसे ऑपरेशन के जरिये िनकाला जायेगा घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी पश्चिमी अजय कुमार, कांटी थानाध्यक्ष विजय कुमार व अहियापुर थानाध्यक्ष गणपति ठाकुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. मामले की छानबीन की. साथ ही एसकेएमसीएच और मां जानकी हॉस्पीटल पहुंच जख्मी और मृतक के परिजनों से बातचीत की. मनोज के भाई ने बताया िक वह समाजसेवा करते थे. पुिलस हत्या के पीछे आपसी रंजिश को वजह मान रही है. इसको लेकर शनिवार की देर रात तक प्राथमिकी नहीं दर्ज की गयी थी. मनोज के शव को पोस्टमार्टम के िलए भेज िदया गया है.
बॉक्स…
कोट….
17 को मनोज पर हुआ था हमला
अपराधियों की गोली का शिकार बने मनोज सहनी पर बीते 17 नवंबर को भी बाइक सवार अपराधियों ने बम से हमला किया था. घटना में वे बाल-बाल बच गये थे. इस बाबत उन्होंने कांटी थाने में वार्ड पार्षद दिनेश सहनी, शंभू पासवान व महेश भगत को अारोपित किया था. डीएसपी पश्चिमी अजय कुमार ने सभी नामजदों की गिरफ्तारी का िनर्देश िदया था. घटना के बाद पुिलस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
फायरिंग से गोसाई टोला में तनाव
मनोज सहनी की हत्या से गोसाई टोला में तनाव है. कांटी समेत कई थानों की पुलिस यहां पर कैंप कर रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मनोज की हत्या की कोिशश 17 को भी की गयी थी. उस दिन वह बच गये थे, लेकिन आज अपराधियों ने मौका पाकर उसकी हत्या कर दी. अगर पुलिस ने हमले के नामजदों को गिरफ्तार कर िलया होता, तो आज का हमला नहीं होता.
मनोज सहनी पर पूर्व में भी बम से हमला हुआ था, जिसकी प्राथमिकी थाने में दर्ज है. मामले में नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी का भी आदेश दिया गया था, लेकिन सभी फरार हो गये थे. अब पुिलस मामले में आपसी रंजिश समेत कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
अजय कुमार, डीएसपी पश्चिमी, मुजफ्फरपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें