24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस से लाइसेंस लेकर जंकशन पर अवैध वसूली

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर रेल पुलिस यात्रियों की सुविधा व सुरक्षित यात्रा को देखते हुए जंकशन पर प्री-पेड ऑटो सेवा की शुरुआत की. यूटीएस काउंटर के ठीक सामने सकुलेटिंग एरिया में प्री-पेड ऑटो सेवा काउंटर खोला गया. यह रेल एसपी बीएन झा की सोच एवं पहल थी, लेकिन ऑटो ड्राइवरों की मनमानी कहें या दबंगई. रेल […]

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर रेल पुलिस यात्रियों की सुविधा व सुरक्षित यात्रा को देखते हुए जंकशन पर प्री-पेड ऑटो सेवा की शुरुआत की. यूटीएस काउंटर के ठीक सामने सकुलेटिंग एरिया में प्री-पेड ऑटो सेवा काउंटर खोला गया. यह रेल एसपी बीएन झा की सोच एवं पहल थी, लेकिन ऑटो ड्राइवरों की मनमानी कहें या दबंगई. रेल पुलिस की पहल भी अब फीकी दिखने लगी है. उल्टे पुलिस से लाइसेंस लेकर ऑटो चालक व इस कार्य में लगे संघ के सदस्य अब अवैध रकम की वसूली करना शुरू कर दिये हैं.

रोजाना 90-100 ऑटो को प्री-पेड सेवा से टोकन काट 300-350 ऑटो को सीधे तौर पर बुक कर प्रति ऑटो 10-20 रुपये तक की अवैध वसूली होती है. यानी जंकशन से महीने में एक लाख रुपये तक की अवैध राशि वसूली होती है. हालांकि, रेल एसपी बीएन झा को जब इसकी जानकारी मिली, तब उन्होंने नये सिरे से प्री-पेड सेवा की समीक्षा की बात कही हैं. उन्होंने इस कार्य में लगे ऑटो संघ के पदाधिकारियों को तलब कर कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि जंकशन से जो भी ऑटो बुक होगा. वह प्री-पेड सेवा से होनी चाहिए. मनमानी व दबंगई करने वाले चालकों को चिह्नित कर जीआरपी प्रभारी को गिरफ्तार करने का भी निर्देश दिया है.

स्टेशन पर ऐसे होता है अवैध वसूली का खेल. प्री-पेड काउंटर से पहले ही ऑटो ड्राइवर यात्रियों को घेर उनसे मोल-भाव करते हैं. शहर व आसपास का जो किराया मिलता है. उसे प्री-पेड ऑटो सेवा के जरिये टोकन कटा बुक कर लिया जाता है. क्योंकि शहर व आसपास का किराया सरकारी दर पर काफी कम होगा. सूत्र
बताते हैं कि इसके अलावा लंबी
दूरी की भाड़ा को सीधे तौर पर बुक कर प्रति भाड़ा 10-20 रुपये तक कमिशन प्री-पेड सेवा के संचालन में जुटे संघ के सदस्यों को दी जाती है.
भागलपुर इंटरसिटी के गश्ती दल पर कार्रवाई. मुजफ्फरपुर-भागलपुर इंटरसिटी ट्रेन में गश्ती कर रहे जीआरपी के पुलिस की भी परेड कराया. इस दौरान दो सिपाही सेविंग नहीं किये हुए थे. उन दोनों सिपाही को पहले निलंबित करने का निर्देश दिया. हालांकि, सिपाही ने आगे से ऐसी गलती नहीं करने की बात कही.
इसके बाद दोनों के ऊपर सेंसर लगाते हुए भविष्य में दाढ़ी बना व सही ड्रेस में ही ड्यूटी का निर्देश दिया.
90-100 ऑटो का प्री-पेड से टोकन काट बाकी 300-350 ऑटो ऐसे ही रोज होता बुक
अवैध वसूली में शामिल है ऑटो संघ के सदस्य, रेल एसपी ने दिये गिरफ्तारी के निर्देश
ऑटो संघ तीन कर्मी की ड्यूटी लगाये हुए हैं. प्रति ऑटो 10 रुपये सर्विस शुल्क यात्रियों से लिया जाता है. इससे जो भी आमदनी होती है. उस राशि को तीनों कर्मियों के बीच बांट दिया जाता है. अवैध रकम वसूली की जानकारी नहीं है. अगर ऐसा है तो मैं खुद पुलिस से कार्रवाई की मांग करता है. सर्विस टैक्स में ली जाने वाली राशि से संघ को कोई मतलब नहीं है.
एआर अन्नु, अध्यक्ष मुजफ्फरपुर ऑटो संघ
ऑटो जब्त, दो संदिग्ध हिरासत में. स्टेशन रोड से रेल एसपी ने एक ऑटो समेत दो को हिरासत में भी लिया. इसके बाद वे जंकशन के चप्पे-चप्पे की खुद से तलाशी लेते हुए जीआरपी को रोजाना दल-बल के साथ गश्ती का निर्देश दिया. रेल एसपी के इस कार्रवाई से देर रात तक जंक्शन पर हड़कंप मची रही.
देर रात रेल एसपी ने ऑटो चालकों की करायी परेड. रेल एसपी बीएन झा शुक्रवार की रात पूरे दल बल के साथ करीब साढ़े नौ बजे जंकशन पहुंचे. वे सीधे प्री-पेड ऑटो सेवा काउंटर के समीप पहुंचे. कर्मी व ऑटो ड्राइवरों का परेड कराते हुए सभी से अवैध रकम की वसूली को लेकर पूछताछ की. इस दौरान ऑटो ड्राइवरों ने बताया कि परिसर में जो बाहरी ऑटो प्रवेश करता है, उसके चालक अवैध वसूली करते हैं. मौके पर ही एसपी ने जीआरपी के पदाधिकारी को कड़ी फटकार लगा दी. इसके बाद रविवार से एक भी बाहरी ऑटो के प्रवेश नहीं होने देने की चेतावनी दी. स्टेशन रोड के दुकानों में भी छापेमारी कर करीब आधे दर्जन संदिग्धों से पूछताछ की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें