17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब पर प्रतिबंध जनता के हित में बड़ा कदम

मुजफ्फरपुर : आमगोला स्थित सुख शांति भवन में शनिवार को मद्य निषेध दिवस पर चित्र प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सीनियर सिटीजन्स काउंसिल के अध्यक्ष राम नाथ प्रसाद सिंह ने कहा, शराब शारीरिक, मानसिक, आर्थिक, पारिवारिक सभी दृष्टिकोण से हानिकारक है. इससे मानवीय व सामाजिक चेतना की क्षति होती है. लेकिन, बिहार में सरकार […]

मुजफ्फरपुर : आमगोला स्थित सुख शांति भवन में शनिवार को मद्य निषेध दिवस पर चित्र प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सीनियर सिटीजन्स काउंसिल के अध्यक्ष राम नाथ प्रसाद सिंह ने कहा, शराब शारीरिक, मानसिक, आर्थिक, पारिवारिक सभी दृष्टिकोण से हानिकारक है. इससे मानवीय व सामाजिक चेतना की क्षति होती है. लेकिन, बिहार में सरकार ने शराब पर प्रतिबंध लगाकर जनता के हित में सबसे बड़ा कदम उठाया है.

बिहार सेवा केंद्र की जोनल इंचार्ज बीके रानी दीदी ने नशा को ना कहने का संकल्प दिलाया. रोटरी आम्रपाली के निदेशक एचएल गुप्ता ने कहा, शराब बंदी से लोगों की सेहत पर अच्छा प्रभाव पड़ रहा है. लोगों को शराबबंदी वाले अभियान में आगे आने की जरूरत है. इस मौके पर साहित्यकार डॉ संजय पंकज, डॉ बी के फनीशचंद्र, पूनम बहन, पद्मिनी बहन, पुष्पा बहन, योगी भाई, महेश भाई, भास्कर भाई, देव नारायण मंडल मौजूद थे.

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि में कार्यक्रम
संदेश जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प. मुजफ्फरपुर. डीएवी स्कूल बखरी में शनिवार को नशामुक्ति दिवस मनाया गया. विद्यालय के छात्रों ने नशामुक्ति के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया. छात्र अपने हाथों में अलग-अलग संदेश की तख्तियां लेकर आमजन से नशामुक्ति पर संवाद भी किए. इस मौके पर प्रधानाचार्य एसके झा ने कहा कि नशा से दूर रहना सभी के लिए हितकर है. नशा समाज के लिए सबसे घातक है. इससे लड़ने के लिए सभी को आगे आना होगा. इस मौके पर एमके झा, एमके पाठक, सुनीता कुमारी, एचके झा, सीएस तिवारी, जोय क्लारेंस आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें