मुजफ्फरपुर : बेला चौक स्थित दुकानों में शुक्रवार की देर रात करीब ढाई बजे चोरी करते चार नाबालिग लड़कों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. लोगों ने पहले उनकी जमकर पिटाई की, फिर इसकी सूचना उनके परिजनों को दी. सूचना मिलने के बावजूद परिजन मौके पर नहीं आये. इसके बाद लोगों ने सभी को एक […]
मुजफ्फरपुर : बेला चौक स्थित दुकानों में शुक्रवार की देर रात करीब ढाई बजे चोरी करते चार नाबालिग लड़कों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. लोगों ने पहले उनकी जमकर पिटाई की, फिर इसकी सूचना उनके परिजनों को दी. सूचना मिलने के बावजूद परिजन मौके पर नहीं आये. इसके बाद लोगों ने सभी को एक कमरे में बंद कर दिया.
शनिवार की सुबह दुबारा पकड़े गये नाबालिगों के परिजनों को सूचना दी गयी, लेकिन कोई नहीं आया. इससे आक्रोशित होकर दुकानदारों ने चारों लड़कों को बेला पुलिस के हवाले कर दिया. इस बाबत दुकानदारों ने पुलिस को लिखित शिकायत भी दी. दोपहर बाद हिरासत में लिये गये नाबालिगों के परिजन थाने पहुंच गये. पुलिस के समक्ष दुकानदारों से दुबारा ऐसी गलती नहीं होने की बात कह माफी मांगी. उसके बाद दुकानदारों ने अपनी शिकायत वापस ली. देर शाम पुलिस ने चेतावनी देते हुए चोरों को पीआर बांड पर छोड़ दिया गया. पकड़ाये सभी नाबालिग बेला के मलंग स्थान इलाके के रहने वाले बताये गये हैं.
जानकारी अनुसार, बेला चौक स्थित बैजू कुमार की किराना दुकान की किवाड़ को तोड़ कर शनिवार की रात चार नाबालिग ने किराना आइटम और नकदी की चोरी कर ली. उसके सटे महेंद्र पासवान की चाय दुकान का फाटक तोड़कर अंदर रखे बिस्कुट, चीनी और बर्तन की चोरी कर ली. दोनों दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद जब वे पास के रवींद्र कुमार की किराना दुकान में चोरी करने के लिए एसबेस्टस काट रहे थे, तभी स्थानीय विशुनदेव पासवान की नींद खुल गयी. शोर मचाने पर चोरी कर रहे सभी लडणके भागने लगे. स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर एक को पकड़ लिया. वहीं तीन अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गये. पूछताछ में पकड़े गये नाबालिग ने तीनों का नाम बताया. इसके बाद लोगों ने उनके घर से तीनों को पकड़ लिया था.
बेला चौक की घटना
शुक्रवार की देर रात पकड़े गये, पूरी रात कमरे में बंद रखा
पुलिस ने पीआर बांड पर सभी को छोड़ा