Advertisement
दो ट्रैक्टर अवैध बैनर-पोस्टर जब्त
मुजफ्फरपुर: शहर में लगे अवैध बैनर पोस्टरों के विरूद्ध निगम प्रशासन ने एक बार फिर कार्रवाई तेज कर दी है. विज्ञापन शाखा प्रभारी उमेश कुमार व कर्मी कौशल कुमार ने अघोरिया बाजार से लेकर रामदयालु तक दो ट्रैक्टर अवैध बैनर पोस्टर जब्त किया. शाखा प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि शहर में अवैध बैनर पोस्टर […]
मुजफ्फरपुर: शहर में लगे अवैध बैनर पोस्टरों के विरूद्ध निगम प्रशासन ने एक बार फिर कार्रवाई तेज कर दी है. विज्ञापन शाखा प्रभारी उमेश कुमार व कर्मी कौशल कुमार ने अघोरिया बाजार से लेकर रामदयालु तक दो ट्रैक्टर अवैध बैनर पोस्टर जब्त किया.
शाखा प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि शहर में अवैध बैनर पोस्टर लगाने वालों के विरूद्ध लगातार अभियान जारी रहेगा. वहीं अब ऐसे लोगों की सूची तैयार की जा रही है जो बार-बार बिना अनुमति के शहर में बैनर होर्डिंग लगाने का काम करते है. अब इनके ऊपर विभाग के राजस्व काे क्षति पहुंचाने को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. बताते चले कि नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन का स्पष्ट आदेश है कि विभाग के राजस्व संबंधित मामले में किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जायेगा. इसके विरूद्ध लगातार अभियान जारी रखे.
सात निश्चय के तहत दिया गया प्रशिक्षण : सीएम के सात निश्चय के तहत तीन निश्चय का काम नगर निगम के माध्यम से किया जाना है. इसको लेकर शुक्रवार को आम्रपाली ऑडोटोरियम में तिरहुत प्रमंडल के विभिन्न जिलों के नगर निगम, नगर परिषद व पंचायत के आइटी से संबंधित कर्मियों को पटना से आये एक्सपर्ट में प्रशिक्षण दिया. जिसमें पटना स्पर से मनोज मधुकर, चंद्रशेखर, शिव अनुग्रह
मिश्रा ने कंप्यूटर ऑपरेटर, आइटी सुपरवाइजर व आइटी प्रभारी को ऑन लाइन रिपोर्ट के बारे में बताया गया. इसमें हर घर नल जल, हर घर तक पक्की नाली-गली, शौचालय का निर्माण के सर्वेक्षण व प्रगति की अलग-अलग रिपोर्ट देनी है. जिसमें बताया जायेगा उस योजना से कितने लोग लाभान्वित होंगे, उसकी लागत, लंबाई आदि की पूरी रिपोर्ट अपलोड करनी है. कार्यक्रम का उद्घाटन नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन ने किया. मौके पर कंप्यूटर शाखा प्रभारी हरि नंदन कुमार, साक्षी कुमारी सहित विभिन्न जगहों से आये आइटी कर्मी मौजूद थे.
पीसीसी कार्य में अनियमितता की शिकायत
वार्ड नंबर सात के सर्वोदय नगर बीबीगंज में विगत तीन माह पूर्व पीसीसी निर्माण कार्य में ठेकदार द्वारा बरती गयी अनियमितता को लेकर स्थानीय लोगों ने पार्षद राजा विनीत के नेतृत्व में नगर आयुक्त से शिकायत की. जिसमें बताया कि इस अनियमितता की शिकायत उन्होंने कनीय अभियंता से की थी, जिसमें बताया था कि निर्माण कार्य में अनियमितता बरती गई. तीन माह के अंदर ढलाई की गई सड़क की टूट गई. ऐसे में अपने स्तर से इसकी जांच कर सड़क का पुन निर्माण हो और कार्रवाई की जाये. शिकायत करने वालों में अजय कुमार सिंह, अजय कुमार शाही, शशि भूषण प्रसाद, पंकज कुमार, प्रशांत कुमार, सीमा सिंह, अवधेश कुमार सिन्हा आदि शामिल है.
चयनित योजनाओं का शीघ्र करें टेंडर
हर घर नल योजना के तहत चयनित योजनाओं का शीघ्र टेंडर करने को लेकर नगर आयुक्त ने आदेश जारी किया है. जिसमें कहा है मेयर की ओर विभिन्न वार्डो में चयनित योजनाओं की सूची उपलब्ध करायी गयी, उसमें तेजी लाये. सभी पाइप लाइन निरीक्षक अपने वार्ड में उन योजनाओं का सर्वे कर, पाइप लाइन की लंबाई, लाभान्वित परिवारों की सूची, प्रस्तावित पाइप लाइन का व्यास आदि की सूची एक सप्ताह के अंदर अपने अभियंता को उपलब्ध कराये. सहायक अभियंता अपने स्तर से इसकी जांच कर प्राक्कलन को तकनीकी स्वीकृति देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement