निर्देश. नेत्र चिकित्सा को ले समीक्षा बैठक, बोले कमिश्नर
Advertisement
मुजफ्फरपुर में होगा प्रमंडल के मरीजों की आंखों का ऑपरेशन
निर्देश. नेत्र चिकित्सा को ले समीक्षा बैठक, बोले कमिश्नर मुजफ्फरपुर : तिरहुत प्रमंडल के जिन जिलों में सुविधा उपलब्ध नहीं है, वहां के मरीजों के आंख का ऑपरेशन मुजफ्फरपुर आइ हॉस्पिटल में होगा. इसके लिए इच्छुक मरीज को संबंधित जिला के सिविल सर्जन या अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी से संपर्क करना होगा. मरीज की पहले […]
मुजफ्फरपुर : तिरहुत प्रमंडल के जिन जिलों में सुविधा उपलब्ध नहीं है, वहां के मरीजों के आंख का ऑपरेशन मुजफ्फरपुर आइ हॉस्पिटल में होगा. इसके लिए इच्छुक मरीज को संबंधित जिला के सिविल सर्जन या अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी से संपर्क करना होगा. मरीज की पहले आंख की जांच की जायेगी. जरूरत महसूस होने पर उन्हें एंबुलेंस से मुजफ्फरपुर आइ हॉस्पिटल लाया जायेगा, जहां उनका ऑपरेशन होगा.
नेत्र चिकित्सा से संबंधित समीक्षा बैठक में गुरुवार को प्रमंडलीय आयुक्त अतुल प्रसाद ने यह आदेश जारी किया. आइ हॉस्पिटल में ऑपरेशन के लिए आने वाले मरीजों को रेडक्रॉस सोसाइटी व जिला प्रशासन की ओर से कंबल उपलब्ध कराया जायेगा. मुजफ्फरपुर के सिविल सर्जन डॉ ललिता सिंह ने फंड की कमी का मामला उठाया.
आयुक्त ने विभाग को अतिरिक्त राशि आवंटित करने के लिए पत्र लिखने का निर्देश दिया. शिवहर के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने जिले में नेत्र चिकित्सक की अनुपलब्धता की बात कही. इस पर उप निदेशक स्वास्थ्य सेवा को निर्देश दिया गया कि वे अपने स्तर से अविलंब वहां नेत्र चिकित्सक उपलब्ध करायें. चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह को ध्यान में रखते हुए पूर्वी चंपारण व पश्चिमी चंपारण में अंधापन नियंत्रण के लिए नेत्रों की जांच व सम्यक इलाज के लिए विशेष अभियान चलाने को कहा गया है. सरकारी, निजी व एनजीओ संचालित हॉस्पिटल के संचालकों को नेत्र की जांच व ऑपरेशन के लिए अल्पकालिक व दीर्घकालिक कार्य योजना तैयार करने को कहा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement