लापरवाही. हादसे को आमंत्रण दे रहा रेलवे
Advertisement
ट्रेन आने से छह मिनट पहले बदला प्लेटफॉर्म
लापरवाही. हादसे को आमंत्रण दे रहा रेलवे मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जंकशन पर इन दिनों ट्रेनों के परिचालन में अजब-गजब की लापरवाही दिख रही है. मंगलवार को जनसाधारण एक्सप्रेस का अचानक प्लेटफॉर्म बदलने से तीन व चार नंबर पर भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. सैकड़ों की संख्या में लाइन में लगे यात्री बाल-बाल बच […]
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जंकशन पर इन दिनों ट्रेनों के परिचालन में अजब-गजब की लापरवाही दिख रही है. मंगलवार को जनसाधारण एक्सप्रेस का अचानक प्लेटफॉर्म बदलने से तीन व चार नंबर पर भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. सैकड़ों की संख्या में लाइन में लगे यात्री बाल-बाल बच गये थे. इस मामले की जांच रेलवे कर ही रहा है कि बुधवार को रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस के आने से छह मिनट पहले प्लेटफॉर्म बदल दिया गया.
पूछताछ काउंटर से मिथिला एक्सप्रेस के एक नंबर प्लेटफॉर्म पर आने की घोषणा की गयी थी. पूछताछ काउंटर के कर्मी यात्री को एक नंबर पर ट्रेन के आने की जानकारी दे रहे थे. ट्रेन के आने का समय दोपहर 1.40 बजे है. ठीक छह मिनट पहले 1.34 बजे एक नंबर प्लेटफॉर्म पर टाटा-छपरा एक्सप्रेस के आने की घोषणा के साथ मिथिला एक्सप्रेस के तीन नंबर पर आने की घोषणा शुरू हो गयी.
इससे एक नंबर प्लेटफॉर्म पर ट्रेन के इंतजार में बैठे यात्रियों की भीड़ दोनों सीढ़ी से तीन नंबर पर दौड़ी. सीढ़ी पर जब अत्यधिक भीड़ हो गयी, तब रेलवे लाइन को ही क्रॉस कर यात्री प्लेटफॉर्म तीन पर आने-जाने लगे. बार-बार प्लेटफॉर्म बदले जाने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
इधर, एरिया मैनेजर जेपी त्रिवेदी ने बताया कि इन दोनों मामले की जांच करा जो भी दोषी होंगे. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. किसी भी परिस्थिति में एक बार प्लेटफॉर्म की घोषणा होती है, तब दोबारा उसे चेंज करने की अनुमति किसी को नहीं है. गुरुवार को इसकी समीक्षा की जायेगी.
एरिया मैनेजर बोले, होगी कार्रवाई
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement