मुजफ्फरपुर: मो तकी खां वक्फ स्टेट की जमीन के नक्शे का मिलान शुक्रवार को पूरा हो जायेगा. रजिस्टर वन व दो के हिसाब से सात बीघा 18 कट्ठा 12 धुर जमीन की पहचान प्लॉट के आधार पर की जा रही है.
चंदवारा स्थित इमाम के आवास पर ही नक्शे का मिलान किया जा रहा है. जिला प्रशासन व इमाम की ओर से नियुक्त अमीन नक्शे के आधार पर प्लॉट की पहचान कर उसे चिह्न्ति कर रहे हैं. सूत्रों की मानें तो रजिस्टर दो के हिसाब से सात बीघा 18 कट्ठा 12 धुर जमीन के प्लॉट की पहचान की जा चुकी है. हालांकि रजिस्टर वन के हिसाब से वक्फ की साढ़े तीन बीघा जमीन दर्शायी जा रही थी. सीओ दीपेंद्र भूषण ने शुक्रवार को नक्शा मिलान का कार्य पूरा करने की बात इमाम को कही है. उसके बाद वे रिपोर्ट वक्फ स्टेट व बोर्ड को सौंप देंगे.
कोर्ट जाने की तैयारी में इमाम : रिपोर्ट मिलने के बाद वक्फ की जमीन वापसी के लिए इमाम कोर्ट जाने की तैयारी में है. इसके लिए मसौदा तैयार किया जा रहा है.
इमाम का कहना है कि वक्फ की जमीन वापस दिलाना उनका उद्देश्य है. इस काम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उनके साथ हैं. जानकारी हो कि पिछले ढाई वर्ष से वक्फ की जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. हालांकि मोतवल्ली आबिद असगर इस तथ्य से इनकार करते हैं. उनका कहना है कि वक्फ की साढ़े तीन बीघा जमीन है.