मुजफ्फरपुर: मनरेगा अंतर्गत जिले में संविदा पर होने वाली बहाली का मामला रोस्टर क्लियर नहीं होने से फंसा हुआ है. यही कारण है कि काउंसेलिंग की तिथि आगे बढ़ा दी गयी है. इस योजना के तहत पीआरएस के 134, कनीय अभियंता के 20 एवं लेखापाल के 10 पद पर बहाली होनी है. डीएम की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय नियोजन समिति से नियोजन की प्रक्रिया पूरा किया जाना है. 12 से 15 फरवरी के बीच काउंसेलिंग होना था. विभागीय जानकारी के अनुसार, रोस्टर मिलते ही काउंसेलिंग तिथि तय कर दिया जायेगा.
ऐसे बनेगी मेरिट लिस्ट : उम्मीदवारों के प्रमाणपत्रों के सत्यापन के पश्चात सफल उम्मीदवारों को जिला रोस्टर के अनुसार शामिल करते हुए ड्राफ्ट मेरिट लिस्ट बनायी जायेगी. मेरिट लिस्ट को जिले के वेबसाइट व जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सूचना पट्ट प्रकाशित की जायेगी. इस पर दावा आपत्ति का विकल्प होगा. दावा आपत्ति के लिए सात दिन का समय दिया जायेगा.
जिला स्तरीय पदाधिकारी के समक्ष दायर आपत्ति की सुनवाई होगी. उम्मीदवारों को स्वयं उपस्थित होना अनिवार्य होगा. दावा एवं आपत्ति के निष्पादन के बाद नियोजन समिति की ओर से दो सूची प्रकाशित की जायेगी. पहली सूची फाइनल सूची होगी, जो जिले में होने वाले नियुक्तियों के बराबर होगी. दूसरी लिस्ट फाइनल वेटिंग लिस्ट होगी, जिसमें सम्मिलित उम्मीदवारों को फाइनल सूची में आने वाले उम्मीदवारों के योगदान नहीं करने पर खाली रिक्ति पर मेधा व रोस्टर के आधार पर चयन किया जायेगा.
सत्यापन में यह कागजात साथ लायें : स्व अभिप्राणित फोटो, जाति प्रमाणपत्र, अंक प्रमाणपत्र व शैक्षणिक प्रमाणपत्र, उम्र संबंधी प्रमाणपत्र एवं विकलांगता प्रमाणपत्र (जिनके मामले में लागू हो) के साथ काउंसेलिंग में शामिल होना है.