आक्रोश. गार्ड व बिचौलियों पर पैसे निकासी का लगाया आरोप
Advertisement
बैंक पर की पत्थरबाजी कर्मियों को बनाया बंधक
आक्रोश. गार्ड व बिचौलियों पर पैसे निकासी का लगाया आरोप औराई : लोहिया चौक स्थित एसबीआइ शाखा में सोमवार को ग्राहकों ने करीब आधे घंटे तक जाम कर पत्थरबाजी की. इसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दोनों की पहचान औराई पाकड़ चौक निवासी मुस्तकिमा खातून के रूप में हुई है. जिसे इलाज […]
औराई : लोहिया चौक स्थित एसबीआइ शाखा में सोमवार को ग्राहकों ने करीब आधे घंटे तक जाम कर पत्थरबाजी की. इसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दोनों की पहचान औराई पाकड़ चौक निवासी मुस्तकिमा खातून के रूप में हुई है.
जिसे इलाज के लिये स्थानीय क्लिनिक में भरती कराया गया. वहीं, कोकिलवारा गांव निवासी वृद्ध मो कमरूल को घबराहट के कारण दिल का दौड़ा पर गया, जिसे परिजनों ने अस्पताल में भरती कराया है. वही सीसीटीवी व खिड़की के शीशे को तोड़ डाले. इस दौरान थोड़ी देर के लिये बैंक में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. वहीं, चौक को जाम कर बैंक प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. स्थिति को अनियंत्रित देख कर्मियों ने किसी तरह भागकर जान बचायी.
बताया जाता है कि ग्राहक सुबह करीब सात बजे से लाइन में लगा हुआ था. उनका आरोप था कि गार्ड जयकांत शाही व कर्मियों की मिलीभगत से बिचौलियों को पैसे निकासी कर दिया जाता है. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष जंगो राम एवं दारोगा आरीज एहकाम व लालदेव राम और सामाजिक कार्यकर्ताओं की मदद से जाम को हटाया. इसके बाद एटीएम में पैसा डलवाया तब जाकर आक्राेशित लोग शांत हुए.
उधर, बैंक लूट की सूचना पाकर सीतामढ़ी से एसएसबी के करीब एक सौ जवानों को भेजा गया, तब तक स्थिति सामान्य हो गई थी. दारोगा आरीज एहकाम ने बताया कि बैंक कर्मियों पर हमला करनेवाले दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. पुलिस शीघ्र ही उपद्रवियों को चिह्नित कर प्राथमिकी दर्ज करेगी.
पहले भी लग चुका है आरोप. नोटबंदी से पूर्व भी गार्ड जयकांत शाही व बैंक कर्मियों पर मिलीभगत का आरोप लग चुका है. सामान्य दिनों में भी खाता खोलने व नकदी की निकासी में दलालों द्वारा ग्राहकों से अवैध उगाही का आरोप लगता रहा है.
औराई के लोहिया चौक को एक घंटे किया जाम
बैंक में हंगामे के बाद सड़क पर जमा भीड़ व पत्थरबाजी में टूटा बैंक की खिड़की का शीशा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement