12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमारे भविष्य के लिए बनेगी मजबूत नींव

नोटबंदी . डीएन हाइस्कूल प्लस टू के छात्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की, कहा शीघ्र आयेंगे अच्छे दिन मुजफ्फरपुर : देश में 500 व 1000 की करंसी प्रचलन से बाहर होने के बाद हर तरफ खलबली मची है. दिक्कतों व संकट के बीच अफवाहों का बाजार भी गर्म है. हर तरह लोग तरह-तरह […]

नोटबंदी . डीएन हाइस्कूल प्लस टू के छात्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की, कहा शीघ्र आयेंगे अच्छे दिन

मुजफ्फरपुर : देश में 500 व 1000 की करंसी प्रचलन से बाहर होने के बाद हर तरफ खलबली मची है. दिक्कतों व संकट के बीच अफवाहों का बाजार भी गर्म है. हर तरह लोग तरह-तरह से केंद्र सरकार के निर्णय पर अपनी राय दे रहे हैं. देश के भविष्य कहे जानेवाले बच्चे भी इस पर पूरी नजर रखे हुए हैं. घर में हो रही दिक्कतों के बावजूद वे सरकार के साथ हैं.
प्रभात खबर ने अपने अभियान के तहत डीएन हाइस्कूल प्लस टू विद्यालय के बच्चों से बात की, तो उनका जवाब सकारात्मक था. बच्चों का कहना है कि केंद्र सरकार ने जो निर्णय लिया है वह सराहनीय है. उम्मीद जतायी कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जो कार्रवाई की है, उससे उनके भविष्य के लिए मजबूत नींव तैयार होगी. नौवीं व 10वीं में पढ़ने वाले छात्र इस बात से वाकिफ है कि नोटबंदी के बाद लोगों की मुश्किलें बढ़ गयीं हैं. उनका कहना है कि कुछ दिन परेशानी होगी. लेकिन इसके बाद सबके लिए अच्छे दिन होंगे.
कालाधन समाप्त होने के बाद देश की आर्थिक स्थिति में भी सुधार आयेगा. गरीबों की स्थिति भी ठीक होगी. उनका कहना है कि जो लोग कालाधन जमा करके रखे हैं, उनमें ही सबसे अधिक बेचैनी है. वे लोग अपना धन सही करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे भी अपना रहे हैं जिससे आम लोगों को परेशानी हो रही है. w
मैं पीएम की प्रशंसा करता हूं, उन्होंने देश को सुधारने और इसे एक सफल राष्ट्र बनाने में अपना पूरा योगदान दिया है. हमारे देश में कई लोग है जो कालाधन जमा करके रखे हैं. उन्हें झटका लगा है.
प्रिंस कुमार, 10वीं कक्षा
प्रधानमंत्री ने कालाधन समाप्त करने के लिए 500 व 1000 के नोट बंद कर दिये हैं. यह फैसला गरीबों को बहुत अच्छा लगा है. देश में जितना कालाधन छिपाकर रखा गया है, वह बाहर आ रहा है.
कंचन कुमार, नौवीं कक्षा
केंद्र सरकार ने सोच-समझकर निर्णय लिया है. जो लोग अपनी मेहनत की बजाय बेइमानी करते हैं, वे ब्लैक मनी जमा करके रखे हैं. सरकार के निर्णय से उनका झटका लगा है.
राजा कुमार, नौवीं कक्षा
नोट बंद होने से जिनके घरों में शादी है, उन्हें कठिनाइयाें का सामना करना पड़ रहा है. अगर 500 के नये नोट भी निकल जाते तो लोगों को आसानी होती.
गौतम कुमार, नौवीं
नोटबंदी से गरीब लोगों को परेशानी हो रही है. मजदूरी मिलना भी बंद हाे गया है, क्योंकि लोग अभी काम नहीं करा रहे. वैसे सरकार के निर्णय से फायदा भी है. कालाधन बंद हो जायेगा.
मो सद्दाम, नौवीं कक्षा
अमीर लोग दो नंबर के धंधे से कालाधन जमा कर रहे थे, जबकि देश में गरीब भूखे मर रहे हैं. सड़क पर ही हजारों परिवार गुजारा करता है. उनके बच्चों की पढ़ाई भी नहीं हो पाती है.
मो समीम, नौवीं कक्षा
देश की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, तो आनेवाले दिनों में महंगाई भी कम हो जायेगी. इसका फायदा मध्यमवर्गीय परिवारों को मिलेगा. लोगों को कुछ दिनों तक धैर्य रखना होगा.
गौरव कुमार, 10वीं कक्षा
नोटबंदी से कालाधन पर लगाम लगेगा. बड़े नोटों को अचानक प्रचलन से बाहर किये जाने के कारण भ्रष्टाचार पर भी रोक लगेगा अघोषित तरीके से घरों में पैसा बटोरकर रखे थे, उनकी परेशानी बढ़ गयी है.
राजकुमार, नौवीं कक्षा
नोटबंदी के फैसले के बाद गलत काम करने वालों पर सरकार अंकुश लगायेगी. पाकिस्तान में छप रहे जाली नोट आने बंद होंगे, क्योंकि अभी तक पाकिस्तान से जाली नोट आने की बात सरकार करती आ रही है.
जीतू कुमार, नौवीं कक्षा
नोट बंदी के बाद अचानक बैंकों और एटीएम में लग रही लाइनें इस बात को साबित करती है कि लोग पैसे को लेकर परेशान है. साथ ही बाजार में खुदरा रुपये की किल्लत भी बाजार में बढ़ गयी है.
ऋषि कुमार, नौवीं कक्षा
सरकार के इस फैसले के बाद काला धन रखनेवालाें नाम खुलकर सामने आयेंगे. लेकिन इस बीच जनता काे थोड़ी परेशानी हो रही है. लेकिन इस पर लोगों को संयम बरतकर सरकार का साथ देना चाहिए.
आलोक कुमार, नौवीं कक्षा
नोट बंदी के बाद देश में आतंकवादी गतिविधियां कम होगी. प्रधानमंत्री के फैसले से बहुत खुशी हुई है. फैसले से परेशानी उन्हें है, जो काला धन रखे हुए है.
अंकित कुमार, नौवीं कक्षा
एक हजार और पांच सौ के नोट से काला धंधा तेजी से होता था. लेकिन सरकार बंदी के फैसले के बाद इस पर अंकुश लगेगा. थोड़ी परेशानी हो रही है. लेकिन कुछ दिनों में सब सामान्य हो जायेगा.
मुकेश कुमार, नौवीं कक्षा
सरकार बंदी के बाद सरकार के खजाने में रुपये आ जायेंगे. और देश का आर्थिक विकास होगा. कालाधन रखने वाले सलाखों के पीछे होंगे. सरकार को पहले ही यह कदम उठाना चाहिए था.
राजा कुमार, नौवीं कक्षा
सरकार के नोट बंदी के इस फैसले से बहुत खुशी है. लेकिन नोट बंदी से पहले सरकार को आम आदमियों की तकलीफों का भी ख्याल रखना चाहिए था. अचानक लिए गये फैसले से थोड़ी तकलीफ हुई है.
अमन कुमार, नाैवीं कक्षा
हजार और पांच सौ के नोट बंद होने से आतंकवाद कम होंगे. देश के बेहतर भविष्य के लिए अच्छे संकेत है. जितने भी लोगों ने काले धन रखे होंगे. अब वह सबके सामने आएंगे.
आदित्य वर्मा, नौवीं कक्षा
सरकार के इस फैसले से लोगों में खुशी है. यह अहम फैसला भारत की तकदीर संवरेगा. यह फैसला अच्छा लगा. इससे काला धन सरकार के खजाने में आयेगा.
मोहित कुमार, नाैवीं कक्षा
नोट बंदी के फैसले से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा. हालांकि इस बीच बैंकों, एटीएम और डाक घरों में पैसे के लिए लाइन लग रही है. इसकी वजह से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है.
राहुल कुमार, नौवीं कक्षा
मजदूरों का पैसा कोई नहीं ले रहा है. पांच सौ के नाेट मजदूरों के पास किसी तरह आयें तो है, लेकिन उन्हें कोई लेने को तैयार नहीं है. ऐसे में मजदूर कहां जायें.
धीरज कुमार, नौवीं कक्षा
नोट बंदी के फैसले के बाद अमीरों और गरीबों के बीच की खाई मिटेगी. हालांकि इस फैसले के बाद कई घरों की शादियां रूक गयी, जो ठीक नहीं है. इस पर सरकार को सोचने की जरूरत है.
केशव कुमार झा
सरकार के नोट बंदी फैसले से नुकसान और फायदा दोनों है. मौजूदा समय में आम आदमी को अपने पैसों के लिए परेशानियां है. लेकिन इसके परिणाम दूरगामी है. काला धन रखने वालों पर यह कड़ा फैसला है.
किशन कुमार, नौवीं कक्षा
देश के प्रधानमंत्री ने सराहनीय कार्य किया है. यह बड़ा फैसला है. इससे देश की जनता को स्वीकार करके सरकार का साथ देना चाहिए. तभी देश विकास की राह पर अग्रसर होगा.
दीपक कुमार, नौवीं कक्षा
नोट बंदी से महंगाई घटेगी. इससे गरीबों को राहत मिलेगी. दिक्कतें उन्हें होंगी, जिन्होंने काली कमाई कर काला धन छिपाया है. उनके लिए यह फैसला किसी खतरे से कम नहीं है.
शुभम कुमार, नाैवीं कक्षा
नोट बंदी के बाद एटीएम पर बैंकों से निकलने वाली राशि को इतना कम कर दिया है कि लोग परेशान हो रहे है. यही कारण है कि बैंकों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले
रही है.
मोहन कुमार, नौवीं कक्षा
नोट बंदी के बाद अब सरकार को इस बात की जानकारी हो जायेगी कि किसके पास कितना काला धन है. इससे टैक्स की चोरी कोई नहीं कर सकेगा. और देश में टैक्स चोरी रुकेगी.
विकास चौधरी, नौवीं कक्षा
नोट बंदी के बाद से परेशानियां बढ़ गई है. सरकार को पहले से इस पर ठोस रणनीति अपनाकर हर बैंकों में रुपये भेज देने चाहिए थे. जिससे की पैसे के लिए लोगों को परेशान नहीं होना पड़ता.
आदित्य कुमार चौधरी, नौवीं कक्षा
नोट बंदी से अभी परेशानी हो रही है. लेकिन यह भविष्य के लिए ठीक है. नोट बंद होने से बैंकाें में कम रुपये निकल रहे है. इसकी वजह से लोग जरूरत की सामान में कटौती कर रहे है.
अंकित कुमार, नौवीं कक्षा
यह कानून पहले ही लागू कर देना चाहिए था. हम लोग इसका समर्थन करते है. प्रधानमंत्री ने देश को विकसित करने का शानदार प्लान बनाया है. इससे लोगों को सीख मिलेगी.
राहुल कुमार, नौवीं कक्षा
नोट बंदी से पहले सबको बताना चाहिए था. जिससे की लोग अपना इंतजाम कर पाते. लेकिन सरकार ने अचानक इतना बड़ा फैसला लेकर आम आदमी की परेशानियों को बढ़ा दिया.
आसिफ इकबाल, नाैवीं कक्षा
नोट बंदी के कारण कई लोग आत्महत्या कर चुके है. कई जाने अब तक जा चुकी है. जिनके पास अधिक रुपये है. वह नोटों को जला रहे है. थोड़ी दिक्कतें हो रही है. लेकिन भविष्य के लिए फैसला सही है.
अंकित कुमार, नाैवीं कक्षा
प्रधानमंत्री के इस फैसले से देश भर में खुशी है. सरकार ने सोच समझ कर यह फैसला लिया है. इस फैसले का साथ देना देशवासियों को. इससे देश विकसित होगा.
अभिषेक कुमार, 10वीं कक्षा
सरकार की आेर से की गई नोट बंदी के बाद जो लोग टैक्स जमा नहीं करते है. वह लोग अब टैक्स जमा करेंगे. कालाधन रखने वाले बेनकाब होंगे. छोटे दुकानदारों को अभी थोड़ी तकलीफ उठानी पड़ रही है.
मो शफी, 10वीं कक्षा
अचानक बंदी के फैसले से परेशानियां बढ़ गयी है. नोट बंद होने से एटीएम में भी लंबी लाइन लग रही है. इसकी वजह से लोग जरूरत के सामान तक नहीं खरीद पा रहे है.
विवेक कुमार, 10वीं कक्षा
नोट बंदी से आम आदमी ज्यादा परेशान हुआ है. जिनके पास पैसा है. वह अपने पैसे के लिए बैंकों के चक्कर काट रहा है. इसकी वजह से परेशानियां बढ़ गई है. सरकार को इसके बारे में सोचना चाहिए था.
मो फैजल, नाैवीं कक्षा
सरकार के इस फैसले से हमें खुशी है. सरकार ने कालाधन रखने वालों पर कड़ी कार्रवाई की है. इससे आम आदमी को अब दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा.
शिवम कुमार, नौवीं कक्षा
सरकार ने नोट बंदी फैसले के बाद आम आदमी की सुविधा के लिए पेट्रोल पंपों और अस्पतालों में बड़े नोटों को चलाने की जो छूट दी है. वह बेहद सही थी.
भोला कुमार, नौवीं कक्षा
सरकार के फैसले के बाद घर की हालत बिगड़ गयी है. लेकिन उन्हें रुपये नहीं मिल रहा है. एक सप्ताह से दिक्कतें इतनी बढ़ गयी है कि खाने-पीने के सामान में कटौती करनी पड़ रही है. हालांकि यह फैसला देश हित में है.
विक्की कुमार, 10वीं कक्षा
नोट बंदी के कारण गरीबों के घरों में भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. लेकिन इससे एक फायदा यह है कि जो जाली नोट आते थे. अब वह नहीं आयेंगे.
मो एहसान रजा, नाैवीं कक्षा
नोट बंदी के बाद मिलने वाला काला धन सरकार को शिक्षा को बढ़ाने में खर्च करना चाहिए. जिससे की देश में शिक्षा की स्थिति बेहतर हो सके. इससे देश तरक्की करेगा.
सौरव कुमार, नौवीं कक्षा
नोट बंदी के फैसले के बाद भारत की अर्थव्यवस्था बिगड़ गयी है. क्याेंकि आम जनता को परेशान होना पड़ रहा है. हालांकि इस फैसले से देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी. और देश तरक्की की राह पर चलेगा.
अनवर रजा साफी, नौवीं कक्षा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें