बरखास्त महिला आरक्षी शकुंतला देवी के घर में महिला अल्पावास गृह खोलने के जिला प्रशासन के निर्णय के िखलाफ आनंदपुरी पूर्वी मोहल्ला के लोग विरोध में आ गये. प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों को मोहल्ले के लोगों का नाराजगी झेलनी पड़ी. एसडीओ पूर्वी को भी रास्ते से लौटने को मजबूर होना पड़ा.
Advertisement
स्कूल खोलें, मोहल्ला में नहीं खुलने देंगे अल्पावास गृह
बरखास्त महिला आरक्षी शकुंतला देवी के घर में महिला अल्पावास गृह खोलने के जिला प्रशासन के निर्णय के िखलाफ आनंदपुरी पूर्वी मोहल्ला के लोग विरोध में आ गये. प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों को मोहल्ले के लोगों का नाराजगी झेलनी पड़ी. एसडीओ पूर्वी को भी रास्ते से लौटने को मजबूर होना पड़ा. मुजफ्फरपुर : स दर […]
मुजफ्फरपुर : स दर थानाक्षेत्र के आनंदपुरी पूर्वी मोहल्ला में बर्खास्त महिला आरक्षी शकुंतला देवी के जब्त चार मंजिला मकान को अल्पावास गृह के रूप में बदलने के प्रशासन की कवायद को शनिवार को करारा झटका लगा. मोहल्ला के दो दर्जन से अधिक लोगों ने इसका खुल कर विरोध किया. इसमें वार्ड पार्षद राजा विनीत कुमार भी शामिल थे. उनकी मांग थी कि उक्त मकान में अल्पावास गृह स्थानांतरित करने के बजाये, कोई स्कूल खोल दिया जाये. समाज कल्याण व महिला विकास निगम के अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की मौजूदगी में काफी देर तक लोग हंगामा करते रहे. मौके पर एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार को भी आना था. लेकिन, लोगों की नाराजगी की सूचना पाकर वे रास्ते से ही लौट आये.
डीएम के आदेश के बाद एक दिन पूर्व ही नगर निगम कर्मियों को घर की साफ-सफाई में लगाया गया था. शनिवार को इसमें तेजी आयी. मकान के ऊपर अल्पावास गृह का बोर्ड भी लगा दिया गया था. मौके पर महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी, ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष उपेंद्र सिंह सहित सदर थाना पुलिस भी पहुंच चुकी थी. मोहल्ला में चर्चा शुरू हो गयी कि आज ही डीएम इसका उद्घाटन करेंगे. चर्चा को तब और बल मिल गया, जब अल्पावास गृह की कुछ महिलाएं भी वहां लायी गयी. फिर क्या था, देखते-ही-देखते पहले वहां भिड़ जमा हो गयी, जिसमें महिलाओं की संख्या अधिक थी. वे सभी अल्पावास गृह मोहल्ला में खोलने का विरोध करने लगे. उनका कहना था कि इसके खुलने से वहां का माहौल खराब हो जायेगा. सुरक्षा के भी वहां कोई ठोस इंतजाम नहीं किये गये हैं. लोगों के विरोध के कारण सभी को वहां से बैरंग लौटना पड़ा.
लोगों को अपनी बात रखने का अधिकार है. प्रशासन उनकी बात सुनेगा. जब वे पूरी तरह आश्वस्त हो जायेंगे, तभी अल्पावास गृह का उद्घाटन किया होगा.
सुनील कुमार, एसडीओ पूर्वी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement