निरीक्षण. डीआरएम ने जुब्बा सहनी स्टेशन का देखा हाल
Advertisement
यात्री सुविधा दुरुस्त करिए
निरीक्षण. डीआरएम ने जुब्बा सहनी स्टेशन का देखा हाल मुजफ्फरपुर : समस्तीपुर मंडल के डीआरएम सुधांशु शर्मा ने शनिवार को अहियापुर के भिखनपुर गांव स्थित जुब्बा सहनी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान स्टेशन पर प्लेटफार्म पर चापाकल व यात्री शौचालय खराब मिला. एक चापाकल जिससे पानी निकल रहा था, इसे डीआरएम खुद चला […]
मुजफ्फरपुर : समस्तीपुर मंडल के डीआरएम सुधांशु शर्मा ने शनिवार को अहियापुर के भिखनपुर गांव स्थित जुब्बा सहनी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान स्टेशन पर प्लेटफार्म पर चापाकल व यात्री शौचालय खराब मिला. एक चापाकल जिससे पानी निकल रहा था, इसे डीआरएम खुद चला कर देखा. इसके बाद स्टेशन पर मौजूद सभी कमरों को खोल कर देखा. गड़बड़ी पाये जाने पर तुरंत संबंधित विभाग के अधिकारी को समस्या दूर करने के लिए निर्देश भी दे रहे थे.
यात्री शेड, चापाकल व शौचालय से संबंधित अधिकारी को जल्द समस्या दूर करने के लिए कहा. इसके बाद स्टेशन के प्वांइट पर जाकर टेकनिकल जांच की. करीब एक घंटा तक निरीक्षण के बाद वे सीतामढ़ी की ओर निकल गये. इस दौरान कोठियापुर गांव के भूमि देने वाले किसानों ने अपनी समस्या को लेकर डीआरएम से मिलने का प्रयास किया, लेकिन वे किसी से नहीं मिले. किसानों को ऑफिस में आकर मिलने को कहा. इस बीच स्थानीय लोगों ने मुख्य सड़क से स्टेशन तक संपर्क पथ नहीं बनने का मामला भी उठाया था.
चापाकल व शौचालय की स्थिति देख जतायी नाराजगी
जुब्बा सहनी स्टेशन पर सुधार की दी हिदायत
ग्रामीणों ने संपर्क पथ का मुद्दा उठाया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement