28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रा से छेड़खानी की शिकायत पर परिजनों को कमरे में बंद कर पीटा

पुलिस ने जख्मी को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाने के एक गांव में गुरुवार की अहले सुबह शौच जा रही एक छात्रा से पड़ोस के एक युवक ने छेड़खानी का प्रयास किया. छात्रा के शोर मचाने पर जब लोग जुटने लगे तो युवक भाग निकला. छात्र ने घर पहुंच […]

पुलिस ने जख्मी को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया

मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाने के एक गांव में गुरुवार की अहले सुबह शौच जा रही एक छात्रा से पड़ोस के एक युवक ने छेड़खानी का प्रयास किया. छात्रा के शोर मचाने पर जब लोग जुटने लगे तो युवक भाग निकला. छात्र ने घर पहुंच अपनी मां को घटना की जानकारी दी. पुत्री से बदसलूकी की जानकारी होने पर उसके पिता व दादा जब आरोपित के घर शिकायत करने गये,
तो आरोपित के परिजनों ने दोनों को कमरे में बंद कर जमकर पिटाई कर दी. शोर होने पर जब आसपास के लोग जुटे तो दोनों की जान बची. इसके बाद पीड़ित छात्रा के साथ उसके जख्मी परिजन थाने गये. थानाध्यक्ष को पूरी बात बताने के बाद पुलिस ने दोनों जख्मी को इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया .
वीडियो वायरल करने की धमकी दे करता था छेड़खानी
अहियापुर थाने के एक गांव में एक युवक ने मुहल्ले की दसवीं की एक छात्रा का नहाते समय वीडियो बना लिया था. वीडियो काे वायरल करने की धमकी देकर वह छात्रा के साथ पिछले एक साल से छेड़खानी कर रहा था. छेड़खानी और बदनामी के डर से छात्रा पिछले दस माह से घर से निकलना बंद कर दिया था. इस कारण उसकी मैट्रिक की परीक्षा की तैयारी नहीं कर पायी और दसवीं बोर्ड की परीक्षा में फेल हो गयी. इस बीच वह चुपचाप युवक की हरकतें सहती रही. जब भी वह घर से निकलती थी तो आरोपित युवक उसका रास्ता रोक कर अश्लील हरकत करने लगता था. विरोध करने पर उसके परिवार के लोगों की हत्या करने की धमकी देता रहता था.
जख्मी परिजनों के साथ थाने पहुंच की शिकायत
घर की छत पर बैठ कर बनाया था वीडियो . पीड़िता के परिवार के एक सदस्य ने बताया कि आरोपित युवक का मकान उसके मकान के बगल में ही है. वह रिश्ते में दूर का भाई है. लेकिन उसने रिश्ते को ताक पर रख चुपके से नहाते वक्त छात्रा का वीडियो बना लिया था. वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर लगातार ब्लैकमेल करता था. जब भी वह घर से कहीं अकेले निकलती तो उसका पीछा कर उससे छेड़खानी करता था.
बड़ी बहन का भी बनाया था वीडियो
आरोपित युवक ने इससे पहले छात्रा की बड़ी बहन का भी नहाते वक्त वीडियो बना लिया था. वीडियो वायरल करने की बात कह शादी तुड़वाने की धमकी देता था. स्थानीय मुखिया व सरपंच के समझाने के बाद भी जब वह नहीं माना तो भय से उसकी बड़ी बहन अपने ससुराल चली गयी.
छात्रा के परिजनों ने थाने में शिकायत की है. दोनों जख्मी को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया गया है. लिखित शिकायत के आधार पर आरोपित युवक पर कार्रवाई की जायेगी.
गणपति ठाकुर, थानाध्यक्ष, अहियापुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें