21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी नौकरी मिली तो पत्नी से मुंह मोड़ा

मुजफ्फरपुर : अग्नि के सामने सात फेरे लेकर जिंदगी भर साथ निभाने का वादा करने वाले पति ने सरकारी नौकरी मिलते ही पत्नी से मुंह मोड़ लिया. अब पांच साल के बच्चे के साथ वह महिला अपने हक के लिए कोर्ट का चक्कर लगा रही है. मामला मनियारी थाना अंतर्गत हरपुर बलड़ा गांव का है. […]

मुजफ्फरपुर : अग्नि के सामने सात फेरे लेकर जिंदगी भर साथ निभाने का वादा करने वाले पति ने सरकारी नौकरी मिलते ही पत्नी से मुंह मोड़ लिया. अब पांच साल के बच्चे के साथ वह महिला अपने हक के लिए कोर्ट का चक्कर लगा रही है. मामला मनियारी थाना अंतर्गत हरपुर बलड़ा गांव का है. दिल्ली रेलवे में लोको पायलट के पद पर कार्यरत आदित्य कुमार (पिता बैद्यनाथ साह) की पत्नी ममता कुमारी ने सीजेएम कोर्ट में इस संबंध में मामला दर्ज कराया है.

सीजेएम कोर्ट में दर्ज परिवाद (2300/16) में ममता कुमारी ने पति आदित्य कुमार, ससुर बैद्यनाथ साह, सास धर्मशाला कुमारी व अक्षय कुमार को आरोपित किया है. ममता ने कोर्ट में दिये आवेदन में कहा है कि आदित्य से उसकी शादी 2011 में एक मंदिर में बिना दहेज आदर्श तरीके से हुई थी. शादी के बाद सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. 2012 में उसने एक बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम अंकित है. तीन महीने पहले आदित्य की नौकरी रेलवे में लोको पायलट के पद पर हो गयी.
नौकरी मिलने के बाद सास-ससुर व पति का उसके प्रति व्यवहार बदल गया. पिता से स्कार्पियो गाड़ी के लिए पैसे मांगने का दवाब भी देने लगे. इनकार करने पर खाना-पीना बंद कर दिया. पति जब नौकरी से घर पर पर आये तो मैंने उनको सारी बात बतायी, तो कहा कि मेरे पिताजी का कहना मानो. मुझे नौकरी मिल गयी है. कोई भी लड़की वाला मुझे दस लाख रुपये दहेज दे देगा. मेरी मांग पूरी नहीं होगी तो दूसरी शादी कर लूंगा. इसके बाद में तंग आकर अपने पिता के घर चली आयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें