परेशानी. सख्ती के बाद जमा व निकासी काउंटर पर बढ़ने लगी भीड़
Advertisement
अंगुली में लगी स्याही तो बैंकों में कम हुई भीड़
परेशानी. सख्ती के बाद जमा व निकासी काउंटर पर बढ़ने लगी भीड़ मुजफ्फरपुर : नोट एक्सचेंज करने के नाम पर गोलमाल कर रहे लोगों की पोल उस समय खुल जब बैंक ने एक्सचेंज कराने आये लोगों के अंगुली पर चुनाव की तरह इंक लगाना शुरू कर दिया. इसके बाद 12 बजते-बजते ही बैंक शाखाओं से […]
मुजफ्फरपुर : नोट एक्सचेंज करने के नाम पर गोलमाल कर रहे लोगों की पोल उस समय खुल जब बैंक ने एक्सचेंज कराने आये लोगों के अंगुली पर चुनाव की तरह इंक लगाना शुरू कर दिया. इसके बाद 12 बजते-बजते ही बैंक शाखाओं से भीड़ छटने लगी. दोपहर एक डेढ़ बजे के बाद कई बैंक शाखाओं में एक्सचेंज काउंटर पर आसानी से बिना शोर शराबा के लोग पुराने नोट की बदली कर रहे थे. कुछ शाखाओं में हाल यह हो गया कि नोट एक्सचेंज काउंटर से अधिक भीड़ जमा व निकासी के वाले काउंटर थी. शाखा में काम करने वाले बैंकरों को इस पहल से काफी राहत मिली है. भीड़ कंट्रोल हुई और बैंकों में शोर शराबा खत्म हुआ है.
बैंक अधिकारियों की माने अब स्थिति बहुत सामान्य हुई है. एक से डेढ़ सप्ताह में स्थिति और सामान्य होगी. वहीं एटीएम में नये नोट को डाले जाने को लेकर तैयारी चल रही है. इसके बाद स्थिति पूरी तरह सामान्य हो जायेगी. पर्याप्त मात्रा में यह इंक उपलब्ध नहीं हो पाने के कारण सभी शाखाओं में इसका इस्तेमाल नहीं हो सका. चूंकि चुनाव में प्रयोग में लायी जाने वाली इंक बाजार में इसी तरह उपलब्ध नहीं होती है. लेकिन आरबीआइ के निर्देश के बाद शहर की अधिकांश शाखाओं में इंक की व्यवस्था कर इसका प्रयोग किया गया.
नोट की जमाखोरी पर लगी रोक
आरबीआइ की ओर से जारी निर्देश के बाद बैंक शाखाओं में एक्सचेंज कराने आये ग्राहकों के हाथों में इंक लगनी शुरू हुई. तो नोट एक्सचेंज के व्यवसाय पर बहुत हद तक रोक लग गयी. बैंक अधिकारियों की माने तो नोट एक्सचेंज की लाइन में लगे करीब 60 फीसदी से अधिक लाेग दूसरे से पैसा एक्सचेंज कराने आते है. इसके लिए उन्हें प्रति एक्सचेंज 100 से 500 रुपये तक मिलते थे. वह अपने एक आइडी का इस्तेमाल अलग-अलग बैंकों में करते थे. जब एक आइडी खत्म हुई तो दूसरी आइडी का इस्तेमाल करते थे. इस लाइन में बाहर से आकर शहर में काम करने वाले लोगों की संख्या अधिक थी. लेकिन वह घट गई, ये लोग जहां काम करते थे वहां के मालिक का पैसा अपनी आइडी से एक्सचेंज कराने के लिए लाइन में खड़े रहते थे.
कुछ बैंक शाखाओं में एक्सचेंज की लाइन में खड़े लोगों को माइकिंग कर जानकारी दी जा रही थी. जिसमें लोगों से अपील की जा रही थी जो लाेग आइडी बदलकर व एक आइडी पर दोबारा नोट एक्सचेंज करा रहे है, वह कतार में ना लगे. जांच में आइडी में पकड़ी गई तो इसकी शिकायत पुलिस में की जायेगी. साथ ही यह भी अपील की जा रही थी लोग अपने खाते में पुराने नोट जमा करे और खाते से निकासी करे. एक्सचेंज की लिमिट 4500 रुपये है जबकि अपने खाता से ग्राहक खुद से 24 हजार रुपये तक निकाल सकते है.
एक्सचेंज काउंटर पर सीसीटीवी की विशेष नजर एक्सचेंज फॉर्म फेंक
भरा डिपोजिट
इंक लगने के कदम के बाद कई बैंक शाखाओं में एक्सचेंज कराने आये लोग डिपोजिट फॉर्म भरकर अपने खाते में कैश डालना शुरू कर दिया. तो वहीं कुछ लोग सीधे बैंकों से उलटे पांव वापस लौट गये. कुछ बैंक शाखाओं में नोटों की कमी को लेकर बाहर नोट एक्सचेंज नहीं होने की सूचना चिपका दी थी. जिसे पढ़ने के बाद लोग वापस हो रहे थे. वहीं जिन बैंक शाखाओं में नोट एक्सचेंज की लाइन लगी थी, वहां सुरक्षाकर्मी कतार में खड़े लोगों की आइडी चेक कर रहे थे.
सौ खत्म तो मिली 10-20 की करेंसी.कुछ बैंक शाखाओं में सौ की करेंसी नोट दोपहर में खत्म हुए तो वहां बैंकों ने 10, 20, 50 के करेंसी नोट एक्सचेंज में दे शुरू कर दिया. जिसे देख लोगों चेहर में काफी खुशी थी. उनका कहना था कि पहले तो 10 व 20 के करेंसी नोट सामान्य ग्राहक को उपलब्ध नहीं होते थे.
लेकिन आज यह हर किसी को उपलब्ध हो रहे है.
कैमरे की नजर में हैं आप
आइडी बदल-बदल कर एक ही बैंक व एक से दूसरे बैंक में नोट एक्सचेंज कराने वाले लोग सावधान हो जाये. चूंकि आपकी हर एक हरकत बैंक के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो रही है. बैंक शाखाओं के चप्पे पर कैमरे से नजर रखी जा रही है. आरबीआइ के निर्देश पर विशेषकर के नोट एक्सचेंज व जमा निकासी काउंटर पर इसकी माॅनेटरिंग हो रही है. नोट बंदी के बाद से अब तक जिस तरह काम हुआ है उन सभी का रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा है. नोट एक्सचेंज के खेल को रोकने के लिए बैंकों की अंदरूनी जांच टीम सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है. इसमें गलती करने वाले लोग आसानी से पकड़ में आ जाएंगे. जिस वक्त आप नोट एक्सचेंज कर रहे हाेते है उस समय आपकी आइडी सिस्टम में इंट्री होती है. फुटेज की टाइमिंग से आपकी आइडी का पता चल जायेगा.
स्पेशल टीएम कर
रही है जांच
जमा व निकासी काउंटर पर बढ़ने लगी भीड़
कुछ शाखाओं को उपलब्ध नहीं स्याही
गुरुवार से इंक लगाने में और सख्ती
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement