मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जीआरपी को बड़ी सफलता मिली है. मंगलवार की देर रात जंकशन पर अपराध की योजना बनाते दो अपराधियों को गिरफ्तार किया. इनमें सिकंदरपुर का विजय महतो व नवल साह शामिल है.
Advertisement
चोरी के गहनों संग तीन गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जीआरपी को बड़ी सफलता मिली है. मंगलवार की देर रात जंकशन पर अपराध की योजना बनाते दो अपराधियों को गिरफ्तार किया. इनमें सिकंदरपुर का विजय महतो व नवल साह शामिल है. इनकी निशानदेही पर जीआरपी प्रभारी इमरान आलम ने सिकंदरपुर के स्वर्ण कारोबारी विनय कुमार को गिरफ्तार किया है. विनय की गिरफ्तारी […]
इनकी निशानदेही पर जीआरपी प्रभारी इमरान आलम ने सिकंदरपुर के स्वर्ण कारोबारी विनय कुमार को गिरफ्तार किया है. विनय की गिरफ्तारी अहियापुर के नाजिरपुर इलाके से हुई है. वह वहां किराये के मकान में रहता था. विनय के पास से करीब 100 ग्राम सोना व 100 ग्राम चांदी बरामद की गयी है. इसके अलावा कई अन्य जेवरात भी बरामद हुए हैं.
रेल एसपी बीएन झा ने बताया कि विजय व नवल दोनों चोरी व छिनतई करने वाले गिरोह के मास्टर माइंड हैं. डेढ़ साल पहले जंकशन पर एक यात्री से 14 लाख रुपये की चोरी कर ली गयी थी. इसमें इन्हीं दोनों की संलिप्तता सामने आयी थी. पुलिस ने इन दोनों को तीन लाख रुपये नकद के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इसके अलावा जीआरपी कई बार इन दोनों को गिरफ्तार कर चोरी व छिनतई के आरोप में जेल भेज चुकी है. रेल एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों अपराधियों ने पूछताछ के दौरान कई ऐसे राज खोले हैं, जिस पर पुलिस काम कर रही है. जल्द ही कुछ और अपराधी पुलिस गिरफ्त में होंगे.
जीआरपी को मिली सफलता
जंकशन पर बना रहे थे अपराध की योजना
सिकंदरपुर के हैं विजय महतो व नवल साह
निशानदेही पर नाजिरपुर से स्वर्ण कारोबारी भी गिरफ्तार
पहले भी कई बार जेल जा चुके हैं पकड़े गये अपराधी
रेल एसपी ने कहा, जल्द पकड़े जायेंगे कुछ और अपराधी
स्वास्थ्य विभाग के लिपिक व पैक्स अध्यक्ष निकले करोड़पति
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement