मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि की लापरवाही से पीजी फोर्थ सेमेस्टर (सत्र 2013-15) के 10 हजार छात्रों का अंकपत्र फंसता नजर आ रहा है. विवि पहले ही इन छात्रों की परीक्षा में लगभग एक साल देरी कर चुका है. इसके बाद भी विवि छात्रों के हितों को लेकर गंभीर नहीं है. स्थिति ऐसी है कि विवि अब तक इन छात्रों का सेकेंड सेमेस्टर का अंकपत्र तक नहीं दे सका है, जबकि इसे लेकर छात्र कई बार विवि का चक्कर लगा चुके हैं.
Advertisement
पीजी के दस हजार छात्रों के अंकपत्र पर ग्रहण
मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि की लापरवाही से पीजी फोर्थ सेमेस्टर (सत्र 2013-15) के 10 हजार छात्रों का अंकपत्र फंसता नजर आ रहा है. विवि पहले ही इन छात्रों की परीक्षा में लगभग एक साल देरी कर चुका है. इसके बाद भी विवि छात्रों के हितों को लेकर गंभीर नहीं है. स्थिति ऐसी है कि […]
सेकेंड सेमेस्टर का अंक बनेगा बाधा
पीजी फोर्थ सेमेस्टर के छात्रों के अंकपत्र नहीं जारी होने में सेकेंड सेमेस्टर का अंकपत्र बाधक बनेगा, क्योंकि पीजी फोर्थ सेमेस्टर में फर्स्ट सेमेस्टर से लेकर फोर्थ सेमेस्टर का जिक्र होता है. लेकिन अब तक अंक सेंकेड सेमेस्टर का अंकपत्र जारी नहीं हुआ है. ऐसे में फोर्थ सेमेस्टर का अंकपत्र भी जारी नहीं हो सकेगा.
विभागीय सूत्रों की माने तो महज 55 हजार रुपये के कारण सेकेंड सेमेस्टर का अंक पत्र फंसा पड़ा है. लेकिन विवि इस पर ध्यान नहीं दे रहा है, जबकि छात्र फोर्थ सेमेस्टर में पहुंच चुके है. इतना ही नहीं विवि यह दावा कर रहा है कि दिसंबर माह के अंत तक फोर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. लेकिन इसमें भी देरी की संभावना है. क्योंकि अब तक विवि फोर्थ सेमेस्टर के छात्रों का प्रायोगिक परीक्षा नहीं करा सका है. प्रायोगिक अौर मौखिक परीक्षा की अंतिम तिथि चार दिसंबर है. चार दिसंबर के बाद विवि फिर से टीडीसी पार्ट-टू व थ्री की परीक्षा में जुट जाएगा. ऐसे में रिजल्ट में भी देरी की संभावना बरकरार है. उधर, प्रॉक्टर डॉ सतीश कुमार राय ने बताया कि जल्द ही इस पर निर्णय ले लिया जाएगा.
अब तक नहीं मिल सका है सेकेंड सेमेस्टर का अंकपत्र
पीजी फोर्थ सेमेस्टर के छात्रों का मामला
दिसंबर माह में रिजल्ट जारी करने की विवि कह रह बात
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement