मुजफ्फरपुर : कृषि समन्वयक के पद पर सफल उम्मीदवारों को योगदान नहीं कराने के विरोध में बुधवार कृषि समन्वयक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार को मांगपत्र सौंपा है. विभाग के लापरवाही के वतह से कृषि समन्वयक योगदान नही कर पाये है. अनिश्चितता के माहौल से
कृषि समन्वयक में आक्रोश है. समन्वयक के हड़ताल से अगर कृषि विभाग की ओर से चलायी जा रही योजनाओं पर प्रति कूल प्रभाव पड़ता है तो इसकी सारी जवाबदेही सरकार व विभाग की होगी. संघ के नेता वज्र किशोर ने बताया कि 21 से आंदोलन को उग्र किया जायेगा. इसके बाद भी सरकार उनके मांगों पर विचार नहीं करती है तो हम लोग आत्मदाह को विवश हो जायेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग पटना के द्वारा जिला वार अनुशंसित सूची प्राप्त करनी है. लेकिन आयोग ने पूर्व की भांति दिग्भ्रमित करने काम किया है.