नोटबंदी. इनकम टैक्स ने किया खुलासा, बैंकों से रोज मिल रही रिपोर्ट
Advertisement
ब्लैक मनी खपाने के लिए दूसरों के खाते में जमा करा रहे करोड़ों रुपये
नोटबंदी. इनकम टैक्स ने किया खुलासा, बैंकों से रोज मिल रही रिपोर्ट मुजफ्फरपुर : 500 व 1000 के नोट पर बंदी के बाद उत्तर बिहार में बड़े पैमाने पर लोग दूसरों के अकाउंट में रुपया जमा कर रहे हैं. पिछले सात दिनों में जिले के अलावा समस्तीपुर, गोपालगंज, सीवान, छपरा, मोतिहारी, बेतिया, सीतामढ़ी, दरभंगा, शिवहर […]
मुजफ्फरपुर : 500 व 1000 के नोट पर बंदी के बाद उत्तर बिहार में बड़े पैमाने पर लोग दूसरों के अकाउंट में रुपया जमा कर रहे हैं. पिछले सात दिनों में जिले के अलावा समस्तीपुर, गोपालगंज, सीवान, छपरा,
मोतिहारी, बेतिया, सीतामढ़ी, दरभंगा, शिवहर व मधुबनी में करोड़ों रुपये दूसरों के अकाउंट में जमा किये गये है. इनकम टैक्स ने ऐसे खाताधारियों का विवरण जुटा रहा है़ इन पर अगले वर्ष मार्च में कार्रवाई की जायेगी़ जो लोग दूसरों के अकाउंट में रुपया जमा कर रहे है व जिनके अकाउंट में रुपया जमा हो रहा है, उनसे टैक्स के साथ दो सौ गुना पेनाल्टी वसूली जायेगी़
विभागीय सर्वे में यह बात सामने आयी है कि जमीन की खरीद बिक्री करने वाले लोग, डॉक्टरों व रियल इस्टेट के कारोबारियों ने अपना कमीशन कैश में लिया है. इनलोगों ने करोड़ों रुपये विभाग की नजर से बचा कर टैक्स जमा नहीं किया है. ऐसे कारोबारियों की कमाई को विभाग ब्लैक मनी मानता है. ऐसे रुपयों पर विभाग की ओर से 200 फीसदी फाइन लिया जायेगा.
अगले माह दे एडवांस टैक्स. विभाग की ओर से ऐसे लोगों जो अपनी कमाई का विवरण इनकम टैक्स को नहीं दिये हैं. वे अगले महीने अपनी कमाई के बदले एडवांस टैक्स ज्रमा कर विभागीय कार्रवाई से बच सकते हैं. वे वर्ष 2016–17 में होने वाली कमाई के बदले टैक्स जमा कर अपनी कमाई को व्हाइट मनी बना सकते हैं. वे अगले वर्ष मार्च तक सेल्फ असेस्मेंट भी दे सकते हैं.
यदि उन्होंने विभाग को अपनी कमाई नहीं बतायी तो उनकी कुल संपत्ति को ब्लैक मनी मानते हुए विभाग कार्रवाई करेगा. विभाग बैंकों में जमा हो रहे रुपयों की रोज डाटा ले रहा है.
जमा कराने वाले व जमा लेने वालों पर कार्रवाई. इनकम टैक्स की ओर से ढाई लाख से अधिक जमा कराने वालों या जमा लेने वालों दोनों पर कार्रवाई होगी. विभाग आइडी प्रुफ के जरिये दोनों की जानकारी ले रहा है. यदि एक व्यक्ति ने विभिन्न एकाउंट में रुपया जमा कराया है तो उसकी आइडी के जरिये उसकी पहचान की जायेगी व उससे पेनाल्टी के साथ टैक्स वसूला जायेगा.
अगले महीने एडवांस टैक्स जमा नहीं किया, तो बड़ी कार्रवाई
डॉक्टरों व जमीन कारोबारियों पर विशेष नजर. इनकम टैक्स डॉक्ट
रों व जमीन कारोबारियों पर विशेष नजर रख रहा है. विभाग की ओर से इनका पूरा ब्योरा लिया गया है. किनके अकाउंट में कितना रुपया हॅै, इसकी जानकारी ली गयी है. इनके पुराने लेन–देन, फिक्स डिपोजिट व कारोबार का ब्योरा विभाग बैंकों से ले रहा है.
दूसरों के अकाउंट में ढाई लाख से अधिक रुपया आना ब्लैक मनी को दर्शाता है. विभाग इस मामले में सख्त है. वह रुपया डालने वालों व जिसके अकाउंट में रुपया रखा जा रहा है, दोनों पर नजर रख रहा है. बैंकों से रोज डाटा लिया जा रहा है. यदि कोई यह समझता है कि वे विभिन्न अकाउंट में रुपया डालकर सरकार को धोखा दे रहे हैं, तो यह उनकी भूल है. विभाग को रोज का डाटा मिल रहा है कि कौन किसके अकाउंट में कितना रुपया दे रहा है. लोग यदि विभागीय कार्रवाई से बचना चाहते हैं तो वे अगले माह में अपनी कमाई के एवज में एडवांस टैक्स जमा करें. वे मार्च 2017 तक सेल्फ असेसमेंट भी जमा कर सकते हैं. यदि उन्होंने ऐसा नहीं किया तो विभाग उनकी संपूर्ण कमाई को ब्लैक मनी मानते हुए कार्रवाई करेगा.
मो शादाब अहमद
संयुक्त आयुक्त, इनकम टैक्स विभाग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement