मुजफ्फरपुर : कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर रेलवे ने मुजफ्फरपुर से सोनपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने के साथ मौर्य, टाटा-छपरा समेत आधे दर्जन एक्सप्रेस गाड़ियां का ठहराव लोकल सभी स्टेशनों पर की. बावजूद यात्रियों की भीड़ ने जगह-जगह चेन पुलिंग कर ट्रेनों को काफी विलंब कर दिया. बिहार संपर्क क्रांति, वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस अप […]
मुजफ्फरपुर : कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर रेलवे ने मुजफ्फरपुर से सोनपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने के साथ मौर्य, टाटा-छपरा समेत आधे दर्जन एक्सप्रेस गाड़ियां का ठहराव लोकल सभी स्टेशनों पर की. बावजूद यात्रियों की भीड़ ने जगह-जगह चेन पुलिंग कर ट्रेनों को काफी विलंब कर दिया. बिहार संपर्क क्रांति, वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस अप एवं डाउन, पवन एक्सप्रेस अप एवं डाउन समेत कई ट्रेनें सोमवार को विलंब से चली. स्पेशल ट्रेनों का हाल तो और खराब रहा.
यात्रियों की सबसे ज्यादा भीड़ सुबह व शाम में हुई. दोपहर में जब भीड़ में कुछ कमी आयी, तब रेल अधिकारियों ने राहत की सांस ली, लेकिन शाम में अचानक बढ़ी भीड़ ने करीब दो घंटे तक अधिकारियों को काफी परेशान कर रखा. शाम सात से साढ़े सात के बीच पवन एक्सप्रेस, बलसार एक्सप्रेस एवं गरीब रथ जैसी तीन-तीन गाड़ियां एक साथ पहुंच गयी. इससे भीड़ काफी बढ़ गयी.
500 व 1000 रुपये के नोट नहीं लेने पर हंगामा. रिजर्वेशन काउंटर पर 500 व 1000 रुपये के नोट नहीं लेने पर सोमवार को खूब हल्ला हंगामा हुआ. बार-बार घंटों लाइन में खड़े यात्री नाराजगी दिखाते हुए हंगामा करना शुरू कर देते थे. इससे रेल अधिकारी से लेकर आरपीएफ व जीआरपी तक को परेशान कर रख दिया.
बार-बार रिजर्वेशन काउंटर के कर्मी 500 व 1000 रुपये के नोट खुदरा नहीं होने की बात कह लेने से इनकार कर रहे थे. इस पर घंटों से लाइन में खड़ा यात्री आक्रोशित होकर हल्ला-हंगामा करना शुरू कर देते थे.
तीन घंटे से अधिक विलंब से चली पवन व वैशाली एक्सप्रेस
लोकल स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेनों
का ठहराव होने के बाद भी जगह-जगह चेन पुलिंग
500 व 1000 रुपये के नोट नहीं लेने पर रिजर्वेशन काउंटर पर हंगामा