राहत. कॉलेजों में कल पहुंच जायेगा अंकपत्र
Advertisement
एक दिन में 20 हजार छात्रों का रिजल्ट सुधारेगा विवि
राहत. कॉलेजों में कल पहुंच जायेगा अंकपत्र पेंडिंग रिजल्ट को लेकर छात्रों में थी असमंजस की स्थिति. मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि मंगलवार तक 20 हजार छात्रों का रिजल्ट जारी करने का दावा कर रहा है. बगहा, मोतिहारी, सीतामढ़ी, वैशाली जिले के कॉलेजों के 20 हजार छात्रों को बुधवार से स्नातक का अंक पत्र मिलने […]
पेंडिंग रिजल्ट को लेकर छात्रों में थी असमंजस की स्थिति.
मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि मंगलवार तक 20 हजार छात्रों का रिजल्ट जारी करने का दावा कर रहा है. बगहा, मोतिहारी, सीतामढ़ी, वैशाली जिले के कॉलेजों के 20 हजार छात्रों को बुधवार से स्नातक का अंक पत्र मिलने लगेगा. विवि के अधिकारियों का कहना है कि मंगलवार तक पेंडिंग छात्रों का रिजल्ट हर हाल में सुधार दिया जायेगा. और बुधवार तक रिजल्ट कॉलेजों में पहुंच भी जायेगा. अंकपत्र मिलने के बाद छात्र 19 नवंबर तक टीडीस पार्ट-टू व थ्री का परीक्षा फॉर्म भरना शुरू कर सकते हैं. इसके अलावा 200 रुपये विलंब शुल्क के साथ 24 नवंबर तक परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे.
प्रॉक्टर ने बताया कि अंकपत्र मिलने के बाद छात्र 19 तक परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे. साथ ही यह भी स्पष्ट किया है कि जो छात्र पिछली परीक्षा में फॉर्म गलत भरे हुए थे. उनका रिजल्ट नहीं जारी होगा. बताया कि कुछ छात्रों का रिजल्ट छात्रों की गलती के कारण पेंडिंग हुआ. ऐसे छात्रों को फिर से परीक्षा देनी होगी.
परीक्षा को लेकर तैयारी तेज
बगहा, मोतिहारी, सीतामढ़ी व वैशाली जिले के छात्रों का रिजल्ट है पेंडिंग
क्रिसमस में भी होगी परीक्षा
टीडीसी पार्ट-टू व थ्री की परीक्षा विवि दिसंबर माह में शुरू करा सकता हैै. विवि का कहना है कि दो से तीन दिनों में परीक्षा का कार्यक्रम किया जा सकता है. क्रिसमस की छुट्टियों में भी परीक्षा ली जा सकती है. जिससे की सत्र की लेटलतीफी को दूर किया जा सके. परीक्षा केंद्र 25 नवंबर के बाद जारी किया जायेगा. 24 तक कॉलेजों से छात्राओं की सूची मांगी गई है. जिससे की छात्रों की जानकारी मिल सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement