जनसरोकार के मुद्दे पर नोटिस नहीं ले रही सरकार : पूर्व मंत्री
Advertisement
विकास के नाम पर कुरसी की राजनीति
जनसरोकार के मुद्दे पर नोटिस नहीं ले रही सरकार : पूर्व मंत्री मुजफ्फरपुर : पूर्व मंत्री व हम के वरिष्ठ नेता ई अजीत कुमार ने कहा कि सूबे में विकास के नाम पर कुरसी की राजनीति हो रही है. सरकार के मुखिया घोषणा बाबू बन कर रह गये हैं. किसानों-मजदूरों को भ्रमित किया जा रहा […]
मुजफ्फरपुर : पूर्व मंत्री व हम के वरिष्ठ नेता ई अजीत कुमार ने कहा कि सूबे में विकास के नाम पर कुरसी की राजनीति हो रही है. सरकार के मुखिया घोषणा बाबू बन कर रह गये हैं. किसानों-मजदूरों को भ्रमित किया जा रहा है. हिंदुस्तानी अवाम मोरचा ने आम जनता से की जा रही वादाखिलाफी व ठगी के विरोध में उग्र आंदोलन आंदोलन करने का फैसला लिया है. इसका आगाज 20 नवंबर को कांटी की धरती से होगा. पानापुर हाइस्कूल मैदान में आयोजित हम की सभा में पांच हजार से अधिक कार्यकर्ता जुटेंगे. वे चांदनी चौक स्थित होटल में सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में बोल रहे थे.
पूर्व मंत्री ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार व अपराध चरम पर है. जिले से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्य ठप हो चुका है. जनप्रतिनिधि से लेकर आम लोग विवश दिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी इन सभी मुद्दों को प्रमुखता से उठाने के लिए जिले में व्यापक आंदोलन करेगी. आंदोलन का एक अहम मुद्दा बिजली होगा.
बिजली आपूर्ति के नाम पर एस्सेल कंपनी उपभोक्ताओं का शोषण कर रही है. उन्होंने कहा कि कंपनी समय रहते अपनी कार्यशैली में सुधार कर ले. इस मौके पर हम के जिलाध्यक्ष इंद्रमोहन झा, प्रदेश सचिव रत्नेश पटेल, किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष चुलबुल शाही, राज्य कोर कमिटी सदस्य शरीफुल हक, शंभु प्रसाद सिंह व कमलेश कांत गिरि मौजूद थे.
प्रेसवार्ता को संबोधित करते पूर्व मंत्री अजीत कुमार.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement