मुजफ्फरपुर : बुढ़ापे की दहलीज लोगों को रास नहीं आ रहा है. जिस उम्र में सबसे ज्यादा जरूरत अपनी जीवन संगिनी की होती है, उसी उम्र में अगर उसकी संगिनी उसे घर से भगा दे तो उस बुजुर्ग के दिल पर क्या गुजरेगा. एक ऐसी ही घटना मिठनपुरा थाना के खादी भंडार इलाके की है. एक 80 साल के बुजुर्ग परमेश्वर झा को उसकी धर्मपत्नी लालपरी देवी ने अपने बेटे के साथ मिलकर घर से निकाल दिया. वह एक माह से दर-दर की ठोकर खाकर अपना जीवन यापन कर रहा है.
रविवार की दोपहर स्टेशन रोड से गुजरते समय वह ऑटो की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. करीब दस मिनट तक अचेत स्थिति में वह स्टेशन रोड में पड़ा रहा मगर न कोई यात्री उसकी मदद को आया और न कोई राहगीर. इस बीच स्टेशन रोड से गुजर रहे एक सामजसेवी नजर जख्मी बुजूर्ग पर पड़ी. उसने स्थानीय लोगों की मदद से इलेक्ट्रिक ऑटो में लाद कर इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती करवाया.