27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेकार हुए नोट, नहीं हो रही शादी की खरीदारी

मुश्किल में पड़ा परिवार, रुपया एक्सचेंज के लिए करनी पड़ रही जद्दोजहद मुजफ्फरपुर : इस महीने में हिंदू विवाह तिथि आज से शुरू हो रही है. ऐसे में जिन परिवारों के घर शादियां हैं, वे परेशानी में हैं. शादी के लिए बंदोबस्त कर घर में जमा किये हुए नोट बेकार हो चुके हैं. अब इन […]

मुश्किल में पड़ा परिवार, रुपया एक्सचेंज के लिए करनी पड़ रही जद्दोजहद

मुजफ्फरपुर : इस महीने में हिंदू विवाह तिथि आज से शुरू हो रही है. ऐसे में जिन परिवारों के घर शादियां हैं, वे परेशानी में हैं. शादी के लिए बंदोबस्त कर घर में जमा किये हुए नोट बेकार हो चुके हैं. अब इन रुपयों को बैंक में जमा कर फिर से निकासी करना उनके लिए मुसीबत बन रहा है. वे नया नोट नहीं होने के कारण खरीदारी नहीं कर रहे हैं.
सर्राफा बाजार में 11 की शादी के लिए कई लोगों ने जेवर की बुकिंग करायी थी. लेकिन रुपयाें का एक्सचेंज नहीं होने के कारण वे जेवर की डिलेवरी नहीं ले सके. इसके अलावा शादी के लिए जरूरी सामान की खरीदारी भी नहीं हुई. केनरा बैंक के मैनेजर विक्रम कुमार राणा ने कहा कि उसके पास कई ऐसे लोग आये, जिनके घर शादियां हैं. वे जल्दी में नोट बदलवाना व रुपयों की निकासी करना चाह रहे थे. लेकिन एक दिन में चार हजार के एक्सचेंज के कारण वे रुपयों की निकासी नहीं कर पाये.
उन्हें अपने एकाउंट में रुपया जमा कराना पड़ा. तब भी एक दिन में वे 20 हजार से ज्यादा की निकासी नहीं कर पायेंगे. ज्यादा परेशानी लड़की पक्ष को है. लड़का पक्ष को जो रकम देनी है, पहले उसका बंदोबस्त करना है. फिर घर में शादी की तैयारी भी करनी है. लेकिन नोट एक्सचेंज नहीं होने के कारण लोग खरीदारी नहीं कर पा रहे हैं. जानकारी हो कि इस महीने 11, 16, 17, 21, 23, 24, 25, 26, 27 व 30 को विवाह का मुहूर्त है. जिन्हाेंने नवंबर अंतिम सप्ताह में शादी तय की है, उन्हें थोड़ी राहत है. लेकिन इधर दो-तीन दिनों में जिनके घर शादियां हैं, वे परेशानी में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें