मुजफ्फरपुर: सदर थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में मारपीट के दौरान आधा दर्जन लोग घायल हो गये. उन्हें घायल अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मारपीट में विभा देवी (35), रंजना देवी (32), वीरू कुमार (23), लक्षु महतो (40), अनिकेत कुमार (12) को गंभीर रूप से चोटें आयी हैं. चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक सोमवार को शेरपुर मुहल्ला निवासी राम दयाल पटेल के पुत्र की दुकान में अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया था. इसमें हजारों रुपये नगद समेत दुकान के सामान गायब हो गये थे. इस मामले में किशन की ओर से सदर थाने में उसी गांव के दीनानाथ कुमार, अनिकेत कुमार व आतिश कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया.
उधर, उपचार कराने आये लोगों ने बताया कि मंगलवार की सुबह नौ बजे 15-20 की संख्या में रेणु देवी के नेतृत्व में घर में घुस गये. घर वालों के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. घर में रखे समान भी तोड़ दिये. पुरुष व महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार भी करने लगे. कमरे में से 15-20 हजार रुपये के साथ महिलाओं के गहने व सोने की चेन उठा कर ले गये. विरोध करने पर ब्लेड, डंडा व ईंट से प्रहार कर घायल कर दिया.