12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

58.63 लाख रुपये के साथ शराब कारोबारी गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर/सरैया: अवैध शराब कारोबारियों के रैकेट का खुलासा करने में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. एसएसपी के निर्देश पर सरैया पुलिस ने पटना में छापेमारी कर अवैध शराब माफियाओं के रैकेट से जुड़े मोहित जैन को 58.63 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया है. पूछताछ में मोहित रैकेट से जुड़े दो दर्जन लोगों के […]

मुजफ्फरपुर/सरैया: अवैध शराब कारोबारियों के रैकेट का खुलासा करने में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. एसएसपी के निर्देश पर सरैया पुलिस ने पटना में छापेमारी कर अवैध शराब माफियाओं के रैकेट से जुड़े मोहित जैन को 58.63 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया है. पूछताछ में मोहित रैकेट से जुड़े दो दर्जन लोगों के नाम का खुलासा किया है. एसएसपी विवेक कुमार ने इन माफियाओं की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया है.
सरैया के मनिकपुर चौक के पास एसटीएफ व सरैया पुलिस ने छापेमारी कर रविवार की शाम कंटेनर से 492 पेटी विदेशी शराब बरामद किया था. कंटेनर चालक सह मालिक अशोक कुमार, सह चालक योगेंद्र यादव व शराब की खेप पहुंचानेवाले मध्य प्रदेश के कृष्णकुमार शर्मा को गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ में कृष्ण कुमार ने सरगना ग्वालियर के रमेश शिवहरे सहित अन्य माफियाओं के नामों का खुलासा किया था. इसके पूर्व भी यहां कई बार शराब की खेप लाने की बात स्वीकारी थी. कृष्ण कुमार की निशानदेही पर यहां खेप मंगानेवाले पारू के चर्चित शराब कारोबारी संदीप सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पूर्व में तीन खेप लायी गयी शराब को संदीप के हाथों बेचने व उससे मिले रुपये को पटना के मोहित जैन को देने की बात चालक अशोक ने बतायी थी. सूचना के बाद एसएसपी ने मोहित की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया था.
हवाला के जरिये करोड़ों भेजता था बाहर
बरतन व्यवसायी मोहित जैन अपने विभिन्न बैंक अकाउंट से उक्त शराब माफियाओं के पास करोड़ों रुपये भेज रहा था. मोहित ने बताया कि शराब की खेप के एवज में प्राप्त रुपये को बैंक व हवाला के माध्यम से प्रदेश के बाहर भेजता था. इसके एवज में उसे कमीशन के रूप में मोटी रकम मिलती थी. मोहित ने शराबबंदी के बाद बिहार में शराब का कारोबार चलाने वाले दिल्ली, गुड़गांव, देहरादून आदि स्थानों पर बैठे कारोबारियों के नाम भी बताये.
दो दर्जन माफियाओं के नामों का हुआ खुलासा
गिरफ्तार सभी से पूछताछ के बाद इस धंधे में शामिल दो दर्जन से अधिक सफेदपोशों व माफियाओं के नामों का खुलासा हुआ है. पुलिस ने 14 लोगों को नामजद किया है. शेष दस लोगों के नामों का सत्यापन कर उनकी गिरफ्तारी की जायेगी. इसके लिए एसएसपी ने सिटी एसपी आनंद कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया है.
इनलोगों को किया गया नामजद
पुलिस ने गिरफ्तार ट्रक चालक अशोक कुमार, सहचालक योगेन्द्र यादव, कृष्ण कुमार शर्मा, सरगना मध्य प्रदेश ग्वालियर के रमेश शिवहरे, ऋषि शिवहरे (गुड़गांव), मनोज कुमार (महिवाल, दिल्ली), गुड़गांव स्थित सरकारी लाइसेंसी शराब दुकान, जगदीश ताजनगर (फरूखाबाद), अमरजीत (छपरा), अजय (छपरा), मनीष (बिहटा, पटना), पहलवान (गुड़गांव), संदीप सिंह (फंदा, पारू) को नामजद किया गया है. पुलिस ने सरगना सहित सभी अवैध कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
गिरफ्तार चार लोग भेजे गये जेल
शराब से लदे कंटेनर के साथ गिरफ्तार चारों आरोपित ड्राइवर आनंद कुमार, खलासी योगेंद्र यादव, लाइनर कृष्ण कुमार शर्मा व स्थानीय शराब कारोबारी संदीप सिंह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. सरैया पुलिस चारों आरोपितों से पूछताछ से मिली जानकारी के बाद संलिप्त कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. वहीं थानाप्रभारी रघुनाथ प्रसाद की कार्यशैली से अवैध कारोबारियों व शराब माफियाओं के बीच हड़कंप मचा है.
मशीन से नोट गिनते पकड़ा गया. टीम में शामिल पारू अंचल इंस्पेक्टर बीसी लाल, सरैया थाना प्रभारी रघुनाथ प्रसाद व पारू थानाप्रभारी कैप्टन शाहनवाज ने बल के साथ एक्जीबिशन रोड के एक अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 303 से मोहित जैन को मंगलवार की रात गिरफ्तार किया. मोहित जैन के पास से 58,63,300 रुपये नकद बरामद किये गये. छापेमारी के समय मोहित शराब कारोबार से मिले रुपये मशीन से गिनती कर बंडल बना रहा था.
हवाला के जरिये बड़े कारोबारियों तक रुपये भेजता था माेहित
शराबबंदी के बाद बिहार में शराब के अवैध कारोबार के लिए हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों के बड़े व्यवसायी रुपये लगा रहे थे. ये व्यवसायी बिहार के कारोबारियों के माध्यम से यहां शराब का धंधा चला रहे थे. उससे होनेवाली करोड़ों की कमाई का पेमेंट हवाला के जरिये मंगवा रहे थे. इस तरह से अवैध शराब की कमाई के करोड़ों रुपये भी इस प्रदेश से बाहर जा रहे थे. पटना से मोहित जैन की गिरफ्तारी के बाद इसका खुलासा हो गया है. साथ ही इसमें शामिल दो दर्जन माफियाओं के नामों का भी खुलासा हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें