महापर्व. सज-धज कर तैयार हुए नदी व तालाबों के घाट, जगह-जगह हो रही सूर्य पूजा
Advertisement
अरज सुनी न हमार हे छठी मैया…
महापर्व. सज-धज कर तैयार हुए नदी व तालाबों के घाट, जगह-जगह हो रही सूर्य पूजा विधि-विधान से खरना की पूजा की गयी. इसके साथ ही महापर्व का उल्लास हर ओर फैल गया है. माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया है. छठ घाटों की साफ-सफाई में दिनभर लोग जुटे रहे. मुजफ्फरपुर : कांचहीं बांस के बहंगिया […]
विधि-विधान से खरना की पूजा की गयी. इसके साथ ही महापर्व का उल्लास हर ओर फैल गया है. माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया है. छठ घाटों की साफ-सफाई में दिनभर लोग जुटे रहे.
मुजफ्फरपुर : कांचहीं बांस के बहंगिया हो दीनानाथ…, अरज सुनी न हमार हे छठी मइया…, आन दिन उगै छ हो दीनानाथ जैसे छठ गीतों से माहौल पूरी तरह छठ मय हो गया है. घर से लेकर बाजार तक ऐसे गीत गूंज रहे हैं. महापर्व छठ का उल्लास हर ओर फैल गया है. पवित्रता के बीच पूरी आस्था के साथ शनिवार को खरना संपन्न हुआ. अब सायंकालीन अर्घ्य की तैयारी में व्रती व परिजन जुट गये हैं.
छठ घाटों की सफाई में दिन भर व्रतियों के परिजन जुटे रहे. जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों की ओर से भी घाटों पर साफ-सफाई, रोशनी आदि की व्यवस्था की जाती रही. सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन भी चौकस रहा.
बंदरा. बूढ़ी गंडक नदी के तेपरी घाट पर नवयुवक छठ पूजा समिति संघ, तेपरी गोसाई टोला के सदस्यों ने साफ-सफाई की. सफाई में लगे सुमनजीत, विकास, राहुल, मुकेश, मंटू, नूनूजी आदि ने बताया कि छठ व्रतियों की सुविधा के लिए पूरी सफाई की जा रही है. इसके साथ ही तेपरी मुख्य सड़क से घाट तक करीब एक किलोमीटर की दूरी में लाइट की व्यवस्था भी की गयी है.
कांटी. अखिल भारतीय दुसाध कल्याण परिषद के प्रदेश महासचिव गजेंद्र पासवान सेवानंद ने शनिवार को वार्ड सात स्थित अपने आवास पर शनिवार को 251 छठ व्रतियों के बीच साड़ी एवं पूजन सामग्री का वितरण किया. उनकी मां चुल्हिया देवी ने भी व्रतियों को वस्त्र दिये.
मीनापुर. लोक आस्था के महापर्व छठ का उत्साह परवान चढ़ने लगा है. शनिवार को छठव्रतियों ने विधि-विधान से खरना का प्रसाद तैयार किया. पोखर और तलाबों की साफ-सफाई देखते ही बनती है. अधिकांश जगहों पर बिजली के प्रकाश की व्यवस्था की गयी है.
छठ को लेकर बाजारो मे खूब चहल पहल देखी गयी. नारियल, गन्ना, खाजा, नींबू, मूली, साठी का चावल, गुड़ आदि की कीमतों में तेजी रही.
मड़वन. बंगरी गांव में शनिवार को पथ परिवर्तन संस्था की ओर से 50 छठ व्रतियों के बीच साड़ी व पूजन सामग्री का वितरण किया गया. संस्था के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने वितरण करते हुए कहा कि इस कार्य में उन्हें काफी संतुष्टि मिलती है. मौके पर रमेश गुप्ता, विनोद साह, सुनीता गुप्ता, कैलाश गुप्ता, सुनील गुप्ता, दीपक कुमार, मोतीलाल साह, सुशील कुमार आदि थे.
महमदपुर फंदा मे वीर कुंवर सिंह फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष संजीव सिंह राजपूत व अरविंद सिंह ने छठ व्रतियों के बीच कपड़े व फल का वितर किया. मौके पर देवेंद्र सिंह, गुड्डू सिंह, सुजीत सिंह आदि थे.
सकरा. छठ व्रतियों ने पूरी निष्ठा के साथ खरना पूजा की. इधर छठ घाटों को पूरी तरह चकाचक कर दिया गया है. प्रमुख मुमताज बेगम व जिला पार्षद रवींद्र राय ने शनिवार को छठ घाटों का जायजा लिया. उनके साथ मुखिया दिनेश कुमार पुष्पम, सोना देवी, प्रमुख पति नूर आलम उपस्थित थे.
घर से लेकर बाजार तक गूंज रहे छठ गीत, अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ की तैयारी में जुटे व्रती व परिजन
विधि-विधान से किया खरना
पारू`. गायघाट की पूर्व विधायक वीणा देवी ने दाऊदपुर गांव स्थित अपने आवास पर विधि-विधान से छठ का खरना किया. उन्होंने कहा कि वे बीस वर्षों से छठ कर रही है. छठ माई की कृपा से सारी मनोकामना पूरी हुई है. छठ माई की कृपा से सब की मनोकामना पूरी होती है. उन्होंने क्षेत्र के लोगों से शांति एवं प्रेम के माहौल में पर्व मनाने की अपील की है. मौके पर विधान पार्षद दिनेश सिंह, मुन्ना सिंह आदि भी थे. इधर समाज सेवी सुनील गुप्ता ने अपने आवास पर छठ व्रतियों के बीच वस्त्र वितरण किया. मौके पर सुधीर गुप्ता, कंचन कांति, आयशा गुप्ता, अशोक महंत, मुरारी सिंह आदि थे.
कटरा में बागमती के घाट की सफाई करते युवक.
गुलजार हो गयी हैं गांव की गलियां
मीनापुर. छठ पर्व को लेकर परदेश में रहने वालों के गांव आने से गांव की रौनक देखते ही बनती है. गलियां गुलजार हो गयी है. घरों में उत्सवी माहौल है. बाहर रहकर नौकरी करने वाले, पढ़ने वाले, सब के सब गांव पहुंच गये हैं. छठ व्रत कर रहीं कौशल्या देवी का कहना है कि बेटे-बहू, पोता-पोती के आने से घर में पर्व का उल्लास दुगूना हो गया है. अक्सर शांत रहने वाले घर-आंगन में चहल-पहल बढ़ गयी है. दिल्ली में रहकर नौकरी करने वाले आकाश कहते हैं कि वर्ष में एक बार ही गांव आने का मौका मिल पाता है. महापर्व पर तो आना निश्चित रहता है. छठी मैया की कृपा से सबकुछ मिला है. शहर की भागम-भाग से दूर गांव आकर काफी सुकून मिलता है. पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं.
पंप से भरा गया पोखर में पानी
कुढ़नी. जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के सहयोग से शनिवार तुर्की मेला गाछी स्थित पोखर के घाट की सफाई की गयी. सूख गये पोखर में पंप से पानी भरा गया. इस पोखर में तुर्की, बरकुरवा, लक्ष्मीपुर, सिरोहीनगर, थुहमा आदि गांवों के सैकड़ों श्रद्धालु छठ करने आते हैं. मौके पर जिला पार्षद रानी देवी, संजय पासवान, बैजू कुमार, सुशील कुमार, अशोक कुशवाहा, अवधेश कुमार, मुन्ना, राकेश आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement