13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दामोदरपुर में व्यवसायी के घर से 13 लाख की चोरी

कांटी के हीरा नगर कॉलोनी में हुई घटना मुजफ्फरपुर : कांटी के दामोदरपुर गांव के हीरा नगर कॉलोनी में गुरुवार की रात सीमेंट बालू व्यवसायी रंजीत कुमार श्रीवास्तव के घर से चोरों ने 13 लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी कर ली. चोरों ने घर के मेन गेट सहित पांच कमरों का ताला काट […]

कांटी के हीरा नगर कॉलोनी

में हुई घटना
मुजफ्फरपुर : कांटी के दामोदरपुर गांव के हीरा नगर कॉलोनी में गुरुवार की रात सीमेंट बालू व्यवसायी रंजीत कुमार श्रीवास्तव के घर से चोरों ने 13 लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी कर ली. चोरों ने घर के मेन गेट सहित पांच कमरों का ताला काट दिया. चोरों ने किरायेदार पवन कुमार के कमरों से भी दो लाख की संपत्ति चोरी कर ली. व्यवसायी व किरायेदार छठ पूजा में शामिल होने के लिए अपने पैतृक गांव गये हैं. शुक्रवार सुबह ताला टूटा देख पड़ोसी ने व्यवसायी को फोन पर इसकी सूचना दी. सूचना मिलने पर पहुंचे व्यवसायी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर
दामोदरपुर में व्यवसायी
पहुंची पुलिस ने छानबीन की. पीड़ित रंजीत कुमार का चकिया केसरिया रोड में शीतलपुर चौक के पास बालू सीमेंट का दुकान है.
पूर्वी चंपारण के केसरिया थाना क्षेत्र के सोबइया गांव निवासी रंजीत कुमार का शहर के दामोदरपुर हीरा नगर कॉलोनी में भी दो मंजिला मकान है. मकान में रंजीत अपने दोनों भाई सुबोध कुमार व राजेश कुमार के परिवार के साथ दूसरे माले पर रहते हैं. निचले तल पर कुढ़नी के रहनेवाले निजी कंपनी के कर्मचारी पवन कुमार रहते हैं.
मकान मालिक व किरायेदार छठ पर्व में शामिल हाेने के लिए परिवार के साथ गुरुवार को अपने पैतृक गांव चले गये थे. इस बीच देर रात चोरों ने मेन गेट के डबल डोर का ताला काट दिया और कमरे के अंदर में घुस गये. पहले ग्राउंड फ्लोर पर पवन कुमार के कमरे में घुस गोदरेज की अलमारी को तोड़ दिया. उसमें रखे 55 हजार नकदी, एलइडी टीवी, कीमती साड़ी व एक लाख रुपये के आभूषण चोरी कर ली. इसके बाद चोर दूसरे माले पर बारी-बारी से व्यवसायी के तीनों भाइयों के कमरे का ताला तोड़ कर 80 हजार नकदी, कीमती कपड़े व आठ लाख से अधिक के आभूषण की चोरी कर ली.
खोजी कुत्ते से नहीं मिला सुराग
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर खोजी कुत्ते को लेकर जांच को पहुंचे दारोगा एनके सिंह को कोई सुराग हाथ नहीं लगा. करीब दो घंटे तक खोजी कुत्ते के साथ पुलिस दामोदरपुर हीरा नगर स्थित व्यवसायी के मकान पर डटी रही, लेकिन चोरों का कोई सुरग हाथ नहीं लगा. कुत्ता पहले पीड़ित के मकान से 100 मीटर उत्तर एक कैंपस में गया. वहां गोल-गोल चक्कर काटने के बाद घर के दक्षिण एक गली में गया. फिर वहां से मेन रोड की तरफ मुड़ गया.
चोरों ने किरायेदार के घर से दो लाख से अधिक का माल समेटा
सावधान! आपके बंद घरों पर है चोरों की नजर. सावधान! अगर आप छठ पूजा में शामिल होने के लिए शहर से अपने गांव जा रहे हैं, पहले अपने घर की सुरक्षा का इंतजाम कर लें. नहीं तो कभी भी चोर आपके घर पर धावा बोल सकते हैं. साल दर साल दीपावली व छठ में बढ़ रही चोरी की घटनाओं से पुलिस की नींद उड़ गयी है. इधर, लोग घर में ताला लगा गांव जाते हैं, उधर चोर सारा माल समेट कर चलते बनते हैं. शहर लौटने पर हाथ मल कर रह जाते हैं. उनके पास पछताने के अलावे कुछ नहीं होता है. अंत में वे थक हार कर संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हैं. पुलिस भी छानबीन के नाम पर कुछ शातिरों को गिरफ्तार कर लेती है, मगर उनके ऊपर पूरी तरह से लगाम नहीं लगा पाते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें