मुजफ्फरपुर : भगवानपुर चौक स्थित एक निजी कंपनी के कार्यालय का वेंटिलेटर तोड़ कर चोरों ने दिनदहाड़े 50 हजार रुपये नकदी समेत एक लाख से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली. कंपनी के डायरेक्टर विकास भार्गव ने इस संबंध में सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें कंपनी के कर्मचारी रितेश को आरोपित किया है.
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. दर्ज प्राथमिकी में विकास भार्गव कहा है कि यह कंपनी वेबसाइट निर्माण व विज्ञापन के क्षेत्र में काम करती है. गुरुवार को कंपनी का कर्मचारी रितेश कुमार जो मधुबनी जिले का रहने वाला है, दिनदहाड़े बाथरूम का वेंटिलेटर तोड़कर कार्यालय के अंदर घुस गया. वहां से दो कंप्यूटर, एक लैपटॉप, जरूरी कागजात और 50 हजार रुपये नकदी समेत एक लाख से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली. कंपनी के मालिक का अारोप है कि रितेश से पूछने पर उनके चोरी की बात स्वीकारी है. हालांकि वह घटना के बाद से फरार है.