29 टावर सील होने से बढ़ी परेशानी
Advertisement
टावर सील होने से नेटवर्क ध्वस्त
29 टावर सील होने से बढ़ी परेशानी मुजफ्फरपुर : नगर निगम की ओर से शहर के 29 मोबाइल टावरों को सील किये जाने के बाद विभिन्न कंपनियों का मोबाइल नेटवर्क कई मोहल्लों में धड़ाम हो गया है. इन इलाकों में जिस कंपनी का टावर सील हुआ है, उसके सिम से बात नहीं होती. कॉल लगता […]
मुजफ्फरपुर : नगर निगम की ओर से शहर के 29 मोबाइल टावरों को सील किये जाने के बाद विभिन्न कंपनियों का मोबाइल नेटवर्क कई मोहल्लों में धड़ाम हो गया है. इन इलाकों में जिस कंपनी का टावर सील हुआ है, उसके सिम से बात नहीं होती. कॉल लगता भी है, तो ड्राप हो जाता है. नतीजा कई लोगों ने नेटवर्क देनेवाली कंपनी ही चेंज कर ली है. कुछ लोग मोबाइल पोर्टिबिलिटी के तहत अपना नंबर दूसरी कंपनी में ट्रांसफर करवा रहे हैं. ऐसे उपभोक्ताओं के लिए नेटवर्क कंपनियों ने भी हाथ खड़े कर दिये हैं.
इसकी कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी है. शहर में विभिन्न कंपनियों के 178 मोबाइल टावर हैं. इनमें से 29 टावरों को नगर निगम ने टैक्स बकाया होने के कारण सील कर दिया है.
इन इलाकों पर असर : शहर के लक्ष्मी चौक, मिठनपुरा के जगदीशपुरी, कंप्यूटरवाली गली, अंडीगोला, मालीघाट के भारत माता चौक, अखाड़ाघाट रोड व राणी सती मंदिर रोड में मोबाइल टावर सील होने से ये परेशानी हो रही है. कलमबाग चौक व गन्नीपुर इलाके में भी इसकी समस्या सामने आयी है. आलोक सिंह का कहना है कि मैं न्यू सिकंदरपुर एरिया में रहता हूं, मेरे यहां नेटवर्क नहीं रहता है. माड़ीपुर इलाके के रहनेवाले सुमित गिंडोरिया भी कहते हैं कि उनके इलाके में मोबाइल का नेटवर्क ठीक नहीं रहता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement