एसएसपी ने जिलाधिकारी के पास की अनुशंसा
Advertisement
20 शराब माफियाओं की संपत्ति होगी जब्त
एसएसपी ने जिलाधिकारी के पास की अनुशंसा मुजफ्फरपुर : पूर्ण शराबबंदी के बाद चिह्नित अवैध शराब के धंधेबाजों की संपत्ति को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. एसएसपी ने इस अवैध धंधे में चिह्नित करीब 20 धंधेबाजों की संपत्ति जब्त करने की कवायद शुरू कर दी है. इनमें से कई की संपत्ति […]
मुजफ्फरपुर : पूर्ण शराबबंदी के बाद चिह्नित अवैध शराब के धंधेबाजों की संपत्ति को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. एसएसपी ने इस अवैध धंधे में चिह्नित करीब 20 धंधेबाजों की
संपत्ति जब्त करने की कवायद शुरू कर दी है. इनमें से कई की संपत्ति को राज्यसात करने के लिए जिलाधिकारी के पास अनुशंसा की गयी है.
इन मामलों में होगी राज्यसात की कार्रवाई
मामला एक : गायघाट पुलिस ने गत 4 अगस्त को चोरमियां गांव में छापेमारी कर पिकअप पर लदे 35 कार्टन शराब के साथ रामपुर जयपाल के शंभु सिंह व बोचहां मदन चौपार के उमेश पटेल को गिरफ्तार किया था. बरामद पिकअप चौपार गांव के ही सोनू पटेल की थी. पुलिस इस मामले में गिरफ्तार शंभु सिंह व उमेश पटेल को जेल भेज दिया था. वहीं इस मामले में सोनू पटेल, सुनील पटेल, सुरेन्द्र सिंह, अजीत सिंह और नवीन कुमार सिंह को भी अभियुक्त बनाया था. पुलिस इस मामले में बरामद शराब को राज्यसात करने के साथ ही आरोपितों के संपत्ति को राज्यसात करेगी.
मामला दो : सदर पुलिस ने 6 सितंबर को मधुबनी गांव में छापेमारी कर ट्रक पर लदे करीब 255 कार्टन शराब के साथ चालक गुरप्रीत को गिरफ्तार किया था. साइकिल के पार्ट्स के अंदर शराब को छिपा कर लाया जा रहा था. इस मामले में मधुबनी के दीपू ठाकुर, भगवानपुर सुभाष नगर के राकेश कुमार, हर्षित कुमार,
उदय उर्फ आदित्य को भी अभियुक्त बनाया गया था. पुलिस बरामद ट्रक, शराब व साइकिल पार्ट्स को राज्यसात करने के लिए अनुशंसा कर चुकी है. वहीं आरोपितों की संपत्ति को भी सरकारी घोषित करने की कवायद कर रही है.
मामला तीन : कुढ़नी पुलिस ने 9 अक्तूबर को पुरुषोत्तमपुर में छापेमारी कर साइकिल पार्ट्स में छिपाकर रखे गये करीब 45 लाख के 236 कार्टन शराब बरामद की थी. साइकिल पार्ट्स की कीमत 16 लाख रुपये थी. छापेमारी में पुलिस ने ट्रक चालक सोनीपत निवासी कुलदीप सिंह व उपचालक धर्मपाल सिंह को गिरफ्तार किया था. इस मामले में नाेएडा के आरकेटी कंपनी के मैनेजर, कर्मचारी, ट्रक मालिक सोनीपत निवासी संजय सिंह, कॉट्रैक्टर पवन सिंह पर प्राथमिकी दर्ज की थी. बरामद ट्रक, विदेशी शराब व साइकिल पार्ट्स को राज्यसात करने की अनुशंसा कर दी गयी है. वहीं इसमें शामिल व्यवसायियों को भी चिह्नित कर उनकी चल-अचल संपत्ति राज्यसात करने की प्रक्रिया शुरू है.
मामला चार : गायघाट पुलिस ने गोदनपट्टी गांव के पंचायत भवन के पास से एक ट्रक पर लदी 286 कार्टन शराब के साथ हथौड़ी थाना के बेरई निवासी सुशील महताे व नरमा के रौशन महतो को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने मौके से तीन बोलेरो, एक सूमो विक्टा, एक टाटा सफारी गाड़ी बरामदगी की थी. इस मामले में गिरफ्तार सुशील व रौशन के साथ ही सुधीर मंडल, भोला राय, हरिशंकर राय को भी नामजद किया गया था. पुलिस बरामद शराब के साथ सभी छह गाड़ियों को राज्यसात करने के लिए अनुशंसा कर चुकी है. एएसएसपी विवेक कुमार 17 अक्तूबर को कुढ़नी के सकरी सरैया स्थित छकौरी स्थान से बरामद टाटा-407 पर लदे 90 कार्टन शराब को राज्यसात करने की अनुशंसा कर चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement