घटनास्थल पर परिजनों से पूछताछ करते नगर डीएसपी आशीष आनंद.
Advertisement
जीरोमाइल में युवक की गोली मार हत्या
घटनास्थल पर परिजनों से पूछताछ करते नगर डीएसपी आशीष आनंद. मुजफ्फरपुर : अहियापुर के जीरोमाइल काली मंदिर के पास गुरुवार की देर रात बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक का नाम इरशाद बताया जा रहा है. वह शेखपुर निवासी मो शमी का पुत्र है. घटना को अंजाम […]
मुजफ्फरपुर : अहियापुर के जीरोमाइल काली मंदिर के पास गुरुवार की देर रात बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक का नाम इरशाद बताया जा रहा है. वह शेखपुर निवासी मो शमी का पुत्र है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी जीरोमाइल की ओर भागे. जिस समय घटना हुई, उसके चंद मिनट के अंदर दादरपुल पर गश्ती के दौरान ब्रह्मपुरा, अहियापुर व सदर मोबाइल दस्ता ने होंडा की एक बाइक (बीआर-06 एके-9087) पर सवार तीन युवकों को पकड़ा. वे तेजी से भागने का प्रयास कर रहे थे. युवकों के पास एक पिस्टल व एक गोली
जीरोमाइल में युवक
बरामद हुई है. पूछताछ के क्रम में उन्होंने बताया कि शेखपुर की ओर से जुआ खेल कर आ रहे हैं. पुलिस सूत्रों की मानें तो पिस्टल का मैगजीन खोल कर जब जांच की गयी तो उससे बारूद की सुगंध आ रही थी. आशंका है कि इरशाद पर इन्हीं युवकों ने गोली चलायी है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. सूचना पाकर नगर डीएसपी आशीष आनंद अहियापुर थाना पहुंचे. वे देर रात तक तीनों युवकों से पूछताछ कर रहे थे.
जानकारी के अनुसार, मो इरशाद रिक्शा चलाकर अपने परिवार का लालन-पोषण करता था. देर रात अपनी बहन नजमा सहित अन्य परिजनों के साथ घर के पास से मिट्टी ढो रहा था. इसी बीच अखाड़ाघाट की ओर से एक बाइक पर सवार तीन युवक वहां आये और देखते-ही-देखते इरशाद को गोली मार दी. गोली नजदीक से उसके सीने में मारी गयी. बहन सहित अन्य सगे-संबंधी जब तक कुछ समझ पाते, अपराधी वहां से भाग निकले. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना अहियापुर पुलिस को दी. इस बीच परिजन घायल इरशाद को ऑटो पर लादकर एसकेएमसीएच पहुंचे, लेकिन डॉक्टर ने इरशाद को मृत घोषित कर दिया. वह अपने पीछे दो पुत्री व एक पुत्र को छोड़ गया है. हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.
देर रात काली मंदिर
के पास हुई घटना
परिजनों के साथ मिट्टी ढो रहा था युवक
घटना के बाद दादर पुल पर गश्ती पुलिस के हत्थे चढ़े तीन युवक
एक पिस्टल व एक गोली बरामद
– हत्या में शामिल होने की आशंका
– नगर डीएसपी देर रात तक कर रहे थे पूछताछ
– हत्या के कारण का नहीं चल सका है पता
दादर पुल के पास घटना के तुरंत बाद तीन युवकों को हाइस्पीड बाइक से भागते पकड़ा गया है. उनके पास से हथियार भी बरामद हुए हैं. उनके हत्या में शामिल होने की आशंका है. हालांकि, अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है. पूछताछ जारी है.
आशीष आनंद, नगर डीएसपी
सेनारी नरसंहार में 17 साल बाद 15 दोषी करार, 23 बरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement