दोनों पक्ष से बातचीत करती पुलिस.
Advertisement
मिठनपुरा में जमीन विवाद में दो गुट आमने-सामने
दोनों पक्ष से बातचीत करती पुलिस. मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थाना क्षेत्र के कन्हौली चौक पर जमीनी विवाद को लेकर दो गुट के लोग आमने-सामने आ गये. एक जमीन पर सीओ के नोटिस के कारण दो गुट के लोग उलझ गये थे. इसके बाद मिठनपुरा की पुलिस यहां पहुंची, फिर विवाद शांत हुआ. लोगों का कहना […]
मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थाना क्षेत्र के कन्हौली चौक पर जमीनी विवाद को लेकर दो गुट के लोग आमने-सामने आ गये. एक जमीन पर सीओ के नोटिस के कारण दो गुट के लोग उलझ गये थे. इसके बाद मिठनपुरा की पुलिस यहां पहुंची, फिर विवाद शांत हुआ. लोगों का कहना था कि यह जमीन विवादित है. इस पर कोर्ट में मामला चल रहा है. इस बीच सीओ ने मापी का आदेश जारी कर दिया. इसके बाद जैसे ही कर्मी मापी को पहुंचे, तो स्थिति बिगड़ गयी. मिठनपुरा पुलिस व टाइगर मोबाइल के जवान नहीं पहुंचती तो स्थिति और खराब हो सकती थी.यहां आये लोगों का कहना था कि जब मामला कोर्ट में
है तो फिर सीओ को ऐसी कार्रवाई नहीं करनी चाहिए. जिससे प्रशासन की बदनामी हो. लोगों का कहना था कि एक गुट के विरोध के बाद दूसरे गुट के लोग भाग खड़े हुए. इसके बाद स्थानीय प्रबुद्ध लोगों के साथ पुलिस ने मीटिंग की.
लोगों से विवाद की स्थिति में यहां कुछ भी नहीं करने की अपील की. इसके बाद लोग शांत हो गये. इसके बाद मामले की जानकारी डीएम को मिली. डीएम ने पूरी स्थिति की जानकारी लेने के बाद सीओ को कड़ा निर्देश दिया. कहा, ऐसी स्थिति में गंभीरता पूर्वक विचार के बाद कोई कार्रवाई करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement