हत्या के बाद घी डाल कर जलाया गया था सरिता कुमारी का शव
Advertisement
दरभंगा ले जाने के दौरान दम तोड़ा
हत्या के बाद घी डाल कर जलाया गया था सरिता कुमारी का शव मकान मालिक विजय कुमार सहित अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज सीतामढ़ी के कन्हौली थाना के फुलकाहां गांव का थीं जेइ नगर डीएसपी ने चार घंटे तक विजय गुप्ता से की पूछताछ जेइ के मकान से चार ग्लास जब्त, एफएसएल को भेजा पड़ोसी के […]
मकान मालिक विजय कुमार सहित अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज
सीतामढ़ी के कन्हौली थाना के फुलकाहां गांव का थीं जेइ
नगर डीएसपी ने चार घंटे तक विजय गुप्ता से की पूछताछ
जेइ के मकान से चार ग्लास
जब्त, एफएसएल को भेजा
पड़ोसी के दरवाजे से मिला एक लिफाफा, पुलिस कर रही जांच
मुजफ्फरपुर : कोल्हुआ में महिला जेइ सरिता कुमारी की हत्या के बाद शव को घी डाल कर जलाया गया था. मामले में पति विजय कुमार नायक ने मकान मालिक सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मकान मालिक विजय कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है. घटना के दूसरे दिन मंगलवार को नगर डीएसपी आशीष आनंद और अहियापुर पुलिस ने विजय से तीन घंटे पूछताछ की. इसमें कई सुराग हाथ लगे हैं. इसी बीच मामले की जांच के लिए मौके पर पहुंचे नगर डीएसपी को मृतका के पड़ोसी ने एक लिफाफा उपलब्ध कराया है. इसमें विजय पर प्रताड़ित करने
कोल्हुआ में हत्या…
के साथ कई आरोप लगाये हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
नगर डीएसपी ने की जांच. हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए मंगलवार दोपहर 12 बजे नगर डीएसपी ने अहियापुर थाना के सबइंस्पेक्टर विश्वमोहन, अशोक दास व पुलिस बल के साथ बजरंग बिहार कॉलोनी स्थित विजय गुप्ता के आवास पर पहुंच कर छानबीन की. इस दौरान घटनास्थल की बारीकी से जांच की. कैंपस के चारों ओर झाड़ियों की भी तलाशी ली. करीब डेढ़ घंटे तक छानबीन के बाद वे अहियापुर थाने वापस लौट गये. एफएसएल टीम ने भी घटना दूसरे दिन मौके से शव के कुछ अवशेष को एकत्रित कर अपने साथ ले गयी है.
शव का नहीं हो सका पोस्टमार्टम. शव के अवशेष को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया था. मंगलवार को एफएमटी विभाग के डॉ संतोष कुमार पोस्टमार्टम गृह पहुंचे. शव के अवशेष को देखते ही इसे पोस्टमार्टम के लायक नहीं समझते हुए इनकार कर दिया. अब कोर्ट के आदेश के बाद चिकित्सकों की टीम मजिस्ट्रेट के समक्ष पोस्टमार्टम करेगी.
पहचान के लिए होगी डीएनए जांच. पुलिस शव की पहचान कराने के लिए डीएनए जांच कराने का फैसला लिया है. फिलहाल मौके से मिले चप्पलों से पहचान की गयी है. पुलिस ने पूरी तरह से आश्वस्त होने के लिए डीएनए जांच कराने का फैसला ले लिया है. सरिता के शव को जलाने में इस्तेमाल किये गये केमिकल की जांच एफएसएल टीम कर रही है. वहीं लिंग की पहचान के लिए हड्डियों की जांच की जायेगी.
घर की तलाशी में चार ग्लास बरामद. पुलिस ने जेइ के घर के कोने-कोने की तलाशी ली.
इस दौरान जेइ की फाइल की भी जांच की. पुलिस एक कमरे में टेबल पर रखे चार ग्लास थाने ले आयी. गिलास पर अंगुली के पड़े निशान की जांच के लिए उसे सीएफएल को सौंप दिया. पुलिस को आशंका है कि हत्या से पहले अपराधी मकान में रुके थे. जेइ सीतामढ़ी जिले के कन्हौली थाना के फुलकाहां गांव की रहनेवाली थी. उसके पति विजय कुमार नायक गांव में खेती-बारी करते थे. छोटा बेटा आर्यन सरिता के साथ बजरंग बिहार कॉलोनी स्थित आवास पर रहता था.
पड़ोसी के घर के दरवाजे के पास मिला बंद लिफाफे में सुसाइड नोट. पुलिस को पड़ोस के एक घर से लिफाफा बंद सुसाइड नोट मिला है. इसमें वह घर उसके बेटे आर्यन के दोस्त मनीष का बताया गया है. नोट में विजय कुमार गुप्ता पर प्रताड़ित कर जीना मुहाल करने का आरोप लगाया गया है. साथ ही कई ऐसी बातें लिखी हैं जिसे पुलिस ने गुप्त रखा है. मनीष को ही इस लिफाफे को एक मुखिया को पहुंचा देने की जिम्मेवारी भी दी गयी थी. पुलिस इसकी छानबीन कर रही है. घटना के दिन भी मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया गयाा था, जो जेइ की मां कुसुम के नाम से था. उसमें लिखा था कि वह आत्महत्या कर रही है, उसके मरने के बाद बच्चों का ख्याल रखना. एसएसपी विवेक कुमार ने बताया कि घटनास्थल व मनीष के कमरे से बरामद सुसाइड नोट को जब्त कर जांच के लिए एफएसएल विभाग को सौंपा गया है. रिपोर्ट आने पर मामला स्पष्ट हो पायेगा.
डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम से किया इनकार अब डीएनए टेस्ट से चलेगा पता
पड़ोसियों से पूछताछ करते नगर डीएसपी.
चप्पल से की गयी पहचान
बजरंग बिहार कॉलोनी में सोमवार सुबह विजय गुप्ता के मकान में महिला का जला शव मिलने से कोहराम मच गया था. कयास लगाया जा रहा था कि शव मुरौल में पदस्थापित महिला जेइ सरिता कुमारी की है. शव पूरी तरह से जलने के कारण पहचान मुश्किल हो गयी. जेइ की मां व बेटे भी पहचान नहीं कर पाये. शाम को जब पुलिस अवशेष को पोस्टमार्टम के लिए ले जा रही थी, उस समय कपड़े के टुकड़े व चप्पल से पहचान की गयी थी.
मामले में संदिग्ध विजय कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. मृतका के पति विजय कुमार नायक ने उस पर शंका जताते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटनास्थल व पड़ोस से मिले सुसाइड नोट में भी मृतका ने मकान मालिक पर प्रताड़ित करने का अारोप लगाया है. दोनों सुसाइड नोट की जांच राइटिंग एक्सपर्ट से करायी जायेगी
विवेक कुमार, एसएसपी, मुजफ्फरपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement