21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर उतरे छात्र, कलमबाग व अघोरिया बाजार किया जाम

निलंबित प्राचार्य व शिक्षकों को वापस बुलाने की मांग पर अड़े कक्षाओं का किया बहिष्कार, प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी विधायक का भी किया घेराव मुजफ्फरपुर : केंद्रीय विद्यालय गन्नीपुर में सोमवार को भी छात्रों ने हंगामा किया. प्राचार्य व शिक्षकों के निलंबन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्र प्राचार्य व शिक्षकों को स्कूल में […]

निलंबित प्राचार्य व शिक्षकों को वापस बुलाने की मांग पर अड़े

कक्षाओं का किया बहिष्कार, प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
विधायक का भी किया घेराव
मुजफ्फरपुर : केंद्रीय विद्यालय गन्नीपुर में सोमवार को भी छात्रों ने हंगामा किया. प्राचार्य व शिक्षकों के निलंबन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्र प्राचार्य व शिक्षकों को स्कूल में वापस बुलाने की मांग कर रहे थे. आक्रोशित छात्रों ने पहले कक्षा का बहिष्कार किया. इसके बाद कलमबाग चौक व अघोरिया बाजार चौक को जाम कर आवागमन ठप कर दिया. छात्रों ने विधायक सुरेश शर्मा का भी घेराव किया.
सुबह स्कूल खुलते ही छात्रों ने कक्षाओं में जाने से इनकार कर दिया. कैंपस में ही बैठ कर रणनीति बनेने में जुट गये. छात्र निलंबित प्राचार्य व शिक्षकों को वापस बुलाने की मांग कर रहे थे. उनका कहना था कि जब तक प्राचार्य व शिक्षकों को वापस नहीं बुलाया जायेगा, वे क्लास में वापस नहीं जायेंगे.
सड़क पर उतरे
इस दौरान कुछ छात्रों ने विद्यालय के मेन गेट पर पथराव भी किया. छात्रों ने मेन गेट पर सड़क जाम कर नारेबाजी शुरू कर दी. इसी दौरान पटना क्षेत्रीय कार्यालय सहायक आयुक्त संतोष कुमार से मिल कर बाहर निकले नगर विधायक शर्मा को भी छात्रों ने घेर लिया.
मेन गेट पर जाम करने के बाद छात्र अघोरिया बाजार चौक को जाम कर दिया. वहां भी छात्रों ने आधे घंटे से अधिक देर तक सड़क पर बैठ यातायात ठप कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंची काजी मुहम्मदपुर पुलिस ने छात्रों को समझा कर सड़क जाम हटाया. लेकिन, छात्रों का उग्र प्रदर्शन कम नहीं हुआ. छात्रों ने वहां से कलमबाग चौक पर जाम कर दिया. वहां भी 45 मिनट तक जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. छात्रों का कहना था कि प्राचार्य की गिरफ्तारी के लिए प्रशासन ने जो निर्देश जारी किये हैं, उसे वापस ले. इसके साथ ही जिन शिक्षकों का तबादला किया है, उन्हें वापस केवि में बुलाएं. इसके बाद ही आंदोलन समाप्त होगा. कलमबाग चौक जाम करने के बाद छात्र स्पीकर चौक पहुंचे, वहां भी सड़क जाम कर दिया. करीब आधे घंटे तक वहां भी जाम करने के बाद पुलिस ने छात्रों को समझा जाम हटाया. इसके बाद छात्र नगर विधायक के चक्कर चौक स्थित आवास पर पहुंचे व उनसे बातचीत की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें