शनिवार देर रात अपराधियों ने किया था हमला
Advertisement
होटल संचालक ने थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी
शनिवार देर रात अपराधियों ने किया था हमला घटनास्थल से बरामद खोखा को देखते काजीमोहम्म्दपुर थाना प्रभारी. मुजफ्फरपुर : सिमना होटल के संचालक जुनैद खान ने रविवार को काजीमोहम्मदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें अज्ञात युवक को आरोपित बनाया है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है. प्राथमिकी के अनुसार शनिवार […]
घटनास्थल से बरामद खोखा को देखते काजीमोहम्म्दपुर थाना प्रभारी.
मुजफ्फरपुर : सिमना होटल के संचालक जुनैद खान ने रविवार को काजीमोहम्मदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें अज्ञात युवक को आरोपित बनाया है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है.
प्राथमिकी के अनुसार शनिवार की रात करीब आठ बजे शादी समारोह में शामिल होकर वैशाली से शहर लौटे थे. उसके बाद वे होटल चले गये. रात करीब सवा बराह बजे होटल से एमएल 05 जी 7596 नंबर की कार से टाइल्स के कंट्रेक्टर मो. तबरेज के साथ घर लौट रहे थे. इसी बीच चित्रगुप्त पुरी रोड नंबर तीन पर पीछे से बदमाश ने गोली चला दी. मौके पर पहुंची काजीमोहम्मदपुर पुलिस ने कार से एक खोखा भी बरामद किया था. थानाध्यक्ष मिथिलेश झा ने बताया कि कार के पीछे जिस जगह पर गोली लगी है, उसकी एफएसएल जांच करायी जायेगी.
बताया जाता है कि, होटल संचालक जुनैद का सुरक्षा गार्ड हसनाद खान पिछले एक माह से छुट्टी पर है.
होटल व्यवसायी संघ ने की बैठक
रविवार को होटल व्यवसायी संघ ने होटल शुभकामना में एक बैठक कर व्यवसायियों की सुरक्षा पर बातचीत की. उसके बाद होटल व्यवसायियों का एक प्रतिनिधिमंडल ब्रह्मपुरा थाने पहुंच नगर डीएसपी आशीष आनंद से मिलकर जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement