नये वोटर के नाम जोड़ने के प्रस्ताव की होगी जांच
Advertisement
नगर निगम चुनाव सभी वार्ड के मतदान केंद्र का होगा सत्यापन
नये वोटर के नाम जोड़ने के प्रस्ताव की होगी जांच मुजफ्फरपुर : अगले साल होनेवाली नगर निगम चुनाव की तैयारी में प्रशासन का फोकस मतदाता सूची व मतदान केंद्र पर है. मतदान में डुप्लीकेट वोटरों को वोट डालने से रोक लगाने के लिए मतदाता सूची तैयार करने में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया […]
मुजफ्फरपुर : अगले साल होनेवाली नगर निगम चुनाव की तैयारी में प्रशासन का फोकस मतदाता सूची व मतदान केंद्र पर है. मतदान में डुप्लीकेट वोटरों को वोट डालने से रोक लगाने के लिए मतदाता सूची तैयार करने में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने नगर आयुक्त व नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को अपने स्तर से बीएलओ के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश देने को कहा है,
ताकि मतदाता सूची तैयारी में किसी तरह के विवाद की स्थिति नहीं रहे. बताया गया है कि वर्तमान में मतदाता सूची में नाम जोड़ने व हटाने का काम चल रहा है. बीएलओ की ओर से नाम जोड़ने व हटाने के लिए दिये जाने वाले प्रस्ताव की जांच बारीकी से की जाये. वही मतदान केंद्र को लेकर निर्देश दिया गया है कि प्रत्येक वार्ड में कम-से-कम एक मतदान केंद्र का गठन किया जाना है.
लेकिन मतदाताओं की संख्या बढ़ने पर एक वार्ड में एक से अधिक मतदान केंद्र बनाया जा सकता है. इसके लिए नगर निकायों में वार्ड वार सभी मतदान केंद्रों का सत्यापन करा कर रिपोर्ट देने को कहा गया है. यदि किसी कारण से मतदान केंद्र के स्थान परिवर्तन की आवश्यकता हो तो इसके लिए प्रस्ताव की मांग की गयी है.
वार्ड सदस्यों के निर्वाचन के लिए आरक्षण रोस्टर तैयार करने के लिए सभी नगर निकायों को जिला पंचायती पदाधिकारी को पत्र भेज नगर निकाय के कोषांग का गठन कराने के लिए निर्देश दिये गये है. इसके साथ ही इवीएम की उपलब्धता के बारे में भी रिपोर्ट मांगी गयी है. गौरतलब है कि नगर निगम चुनाव 2017 के लिए 2011 की जनगणना के आधार पर वार्ड वार जनसंख्या का प्रारूप प्रकाशित कर दावा आपत्ति मांगा गया है. अंतिम प्रस्ताव प्राप्त होने के बाद जिलास्तर से गजट प्रकाशित होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement