22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमारा शरीर माटी का दीया राजयोग से रखें स्वच्छ

मुजफ्फरपुर : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में रविवार को अलौकिक दिवाली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर राजयोगिनी रानी दीदी व प्रियदर्शिनी बहन ने कहा कि यह शरीर माटी का दीया है, उसमें आत्मा ज्योति का दीपक जले. यह अनुभूति करें कि मैं देह नहीं, श्रेष्ठ आत्मा हूं. स्वयं को देह समझने […]

मुजफ्फरपुर : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में रविवार को अलौकिक दिवाली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर राजयोगिनी रानी दीदी व प्रियदर्शिनी बहन ने कहा कि यह शरीर माटी का दीया है, उसमें आत्मा ज्योति का दीपक जले. यह अनुभूति करें कि मैं देह नहीं, श्रेष्ठ आत्मा हूं.

स्वयं को देह समझने से सभी विकार, काम, क्रोध, लोभ, मोह, अंहकार आ गये हैं. दिवाली पर ईश्वरीय ज्ञान व राजयोग से मन को स्वच्छ करें. जब संसार में अति धर्म ग्लानि का अंधकार होता है, तभी परमात्मा का अवतरण होता है. जब हम अपनी ज्योति जलायेंगे तो अनेक की ज्योति हमें देख कर जल जायेगी. किसी का किया हुआ अच्छाई याद नहीं रहता, लेकिन अपमान याद रहता है.

इस मौके पर सभी ने संकल्प लिया कि वे प्रदूषण मुक्त दिवाली मनायेंगे. इस मौके पर पूर्व कुलपति डॉ रिपूसुदन श्रीवास्तव, उदय शंकर प्रसाद सिंह, श्रीराम बंका ने भी विचार रखे. समारोह में डॉ रामजी प्रसाद, डॉ एनकेपी सिंह, डॉ वंदना विजयलक्ष्मी, भारत भूषण, डॉ संजय पंकज, एचएल गुप्ता व जिला आपूर्ति पदाधिकारी हरि नारायण पासवान मुख्य रूप से मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें