मुजफ्फरपुर : नागरिक मोरचा की ओर से शहीद सैनिक सरदार हरनाम सिंह के सम्मान में शहीद स्मारक पर शोकसभा हुई. शोकसभा में शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. अध्यक्षता करते हुए संस्थापक मोहन प्रसाद सिन्हा ने कहा कि हम गुरुगोविंद सिंह के वंशज है और गुरु गोविंद सिंह का यह सपना था कि 1.25 लाख से एक लड़ाउ तब नाम गुरु गोविंद सिंह कहलाउं,
इसी को सत्य करने के लिए हमारे जांबाज सिपाही ने पाकिस्तान के घर में घुस कर सात आतंकवादी को ढेर कर दिया. इसमें घायल होने के बाद आज वह राष्ट्र के लिए शहीद हो गये. मौके पर परमेश्वरी देवी, हरि किशोर प्रसाद सिंह, सत्येंद्र कुमार सत्यन, केशव कुमार मिश्र, आलोक अभिषेक, शिवजी सहनी, सोहन आजाद, आलोक कुशवाहा, रमेश मिश्र आदि ने श्रद्धांजलि दी.