मुजफ्फरपुर : केंद्रीय विद्यालय में जिला प्रशासन व विद्यालय प्रबंधन का ऑपरेशन डैमेज कंट्रोल ‘फ्लॉप शो’ साबित हुआ. लगातार तीसरे दिन माहौल को काबू में करने की कोशिश चलती रही. तकरीबन दो घंटे तक चली प्रबंधन व अभिभावकों की बैठक वहीं पर खत्म हुई, जहां से शुरू हुई थी. प्रबंधन अभिभावकों की बात सुनने की बजाय अपनी सुनाने में लगा रहा. वहीं एकाध को छोड़ दें तो अधिकतर अभिभावक पूरी तरह से बच्चों की डिमांड के सपोर्ट में दिखे. हफ्ते भर से बेपटरी हुए शैक्षणिक माहौल पर संकट के बादल अभी भी कायम हैं. पैरेंट्स मीटिंग बेनतीजा खत्म होने के बाद प्रबंधन व अभिभावक अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुट गये हैं, जिसकी भनक किसी को नहीं लग रही. बैठक में सहायक आयुक्त संतोष कुमार एन ने सीधे-सीधे कह दिया कि सोमवार से क्लास चलेगा, आपके बच्चे आयेंगे तो ठीक, नहीं तो हमें कोई प्रॉब्लम नहीं.
Advertisement
ऑपरेशन डैमेज कंट्रोल का ‘फ्लॉप शो’
मुजफ्फरपुर : केंद्रीय विद्यालय में जिला प्रशासन व विद्यालय प्रबंधन का ऑपरेशन डैमेज कंट्रोल ‘फ्लॉप शो’ साबित हुआ. लगातार तीसरे दिन माहौल को काबू में करने की कोशिश चलती रही. तकरीबन दो घंटे तक चली प्रबंधन व अभिभावकों की बैठक वहीं पर खत्म हुई, जहां से शुरू हुई थी. प्रबंधन अभिभावकों की बात सुनने की […]
अलबत्ता, उनके इस जवाब ने मामले को सुलझाने की बजाय और उलझाने का ही काम किया. इस पर उन्हें अभिभावकों की तल्खी भी झेलनी पड़ी. बात बनते न देख दोपहर 12.15 बजे एसी संतोष कुमार बैठक छोड़कर बाहर निकल गये. उनके साथ प्रभारी प्रधानाचार्य सहित अन्य स्टॉफ भी चले गये.
छात्र की पिटाई व उसका वीडियो वायरल होने के बाद से ही केंद्रीय विद्यालय में शैक्षणिक व्यवस्था बेपटरी हो गयी है. 13 अक्तूबर को प्रधानाचार्य ने दो आरोपी छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया, जबकि 14 अक्तूबर को पटना क्षेत्रीय कार्यालय की टीम जांच करने पहुंच गयी. उसी समय से सबकुछ बेपटरी हो गया है. इस बीच बुधवार को केवि मुख्यालय ने प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया. 14 शिक्षकों के साथ ही एक कर्मचारी का तबादला कर दिया गया. इस कार्रवाई के बाद छात्र-छात्राओं का गुस्सा भड़क गया. गुरुवार को छात्रों ने इस कार्रवाई का विरोध किया, तो जैसे-तैसे शांत कराया गया. इस बीच शुक्रवार को क्लास का बहिष्कार करते हुए जमकर हंगामा किया, जिसके चलते दूसरे सत्र की क्लास के साथ ही शनिवार की क्लास भी सस्पेंड कर दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement