मुजफ्फरपुर : एलएस कॉलेज के रिटायर एचओडी व रैंगिंग कमेटी के चेयरमैन रह चुके डॉ भोजनंदन प्रसाद सिंह ने केंद्रीय विद्यालय में हुई पैरेंट्स मीटिंग में कहा कि सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाकर व्यवस्था का संचालन किया जा सकता है, राजनीतिकरण करके नहीं. कहा कि पूरे मामले की जांच निष्पक्ष हो. जो जहां तक दोषी मिले, उसके अनुसार कार्रवाई की जाए. घटना की निंदा करता हूं,
लेकिन इस बात की भी निंदा करता हूं कि अनावश्यक राजनीतिक तूल दिया जा रहा है. डॉ सिंह ने कहा कि प्रधानाचार्य के पास समस्याओं के अपने स्तर से समाधान करने का अधिकार है. प्रधानाचार्य ने छात्र के साथ पिटाई का मामला सामने आने पर जांच कमेटी बनायी और दोषी छात्रों को दंडित भी किया.
अब केंद्रीय विद्यालय संगठन और जिला प्रशासन ने दायरे से बाहर जाकर दंडित करने का जो उदाहरण दिया, उसका परिणाम भयावह होगा. डिक्टेटरशिप नहीं है. प्रजातांत्रिक माहौल की मांग है कि केंद्रीय विद्यालय संगठन व प्रशासन अपनी कार्रवाई पर पुनर्विचार करें. कहा कि पैरेंट्स मीटिंग में डीएम को भी आना चाहिए, क्योंकि वह विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हैं.