मुजफ्फरपुर: काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर आजाद कॉलोनी मोड़ के आइसीआइसीआइ एटीएम के पास से मीनापुर थाना के मधुबन कांटी निवासी उमाशंकर सहनी के पुत्र पप्पू कुमार को गिरफ्तार किया गया है.
वह शहर के एक कॉलेज में स्नातक का छात्र है. पप्पू पर आरोप है कि वह एटीएम से पैसा निकालने पहुंचने वाले गांव-देहात के बूढ़े एवं बच्चों से ठगी कर चंपत हो जाता है. अब तक उसने आधा दर्जन से अधिक लोगों को हजारों रुपये का चूना लगा चुका है. हालांकि, उसे शनिवार को उसी का शिकार बना एक 14 वर्षीय बालक महताब ने स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पप्पू महताब को गुरुवार की सुबह बीस हजार रुपये का चूना लगाया था. पुलिस ने उसके पास से सेंट्रल बैंक, एसबीआइ एवं एक्सिस बैंक के एटीएम कार्ड को बरामद की है.
इसके अलावा एक मल्टी मीडिया हैंड सेट मोबाइल एवं 3300 रुपये नगद भी बरामद हुए हैं. पूछताछ के दौरान पप्पू द्वारा किये गये खुलासे के आधार पर पुलिस जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. इसके अलावा अघोरिया बाजार बाटा शोरुम के सामने से भी एक युवक को इसी तरह के खेल में पकड़ा गया है.
बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे भगवानपुर निवासी महताब अपनी मां सुल्ताना परवीन के बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम लेकर पैसा निकालने के लिए आइसीआइसीआइ के एटीएम पर गया था. महताब एटीएम से पैसा निकालने के लिए दो बार प्रयास किया, लेकिन पैसा नहीं निकला. वह बाहर निकल आया. तब वहां खड़ा एक युवक अंदर गया और बगैर कार्ड लगाये पैसा निकाल लिया. महताब सारा खेल देखा, मगर समझ नहीं पाया. घर लौट कर शक होने पर मां को पूरी घटना बतायी. तब उन्होंने मोतीझील शाखा में अपने खाता की जांच करायी, पता चला कि दो बार में दस-दस हजार रुपये की निकासी गुरुवार की सुबह 8:40 व 8:41 बजे हुई है. इसके बाद महताब उस लड़के को पकड़ने के लिए एटीएम पर जाकर गार्ड से बातचीत की.
शनिवार की सुबह-सुबह महताब अपने परिवार वालों के साथ वहां पहुंचा तो देखा की वह लड़का वहां खड़ा था. महताब एटीएम में जाकर गलत पिन डालकर, बगल के एटीएम पर चला गया. इसी बीच पप्पू झट से एटीएम पर जाकर ट्रांजेक्शन करने की कोशिश की लेकिन वह पकड़ा गया.