मुजफ्फरपुर: बिजली आपूर्ति व बिल में सुधार के लिए डीएम अनुपम कुमार ने एस्सेल कंपनी के अधिकारियों को चेतावनी दी है. उन्होंने मीटर रीडिंग व बिल वितरण के लिए कार्य योजना के साथ काम करने के निर्देश दिये हैं. बिजली की मासिक समीक्षा बैठक में शनिवार को डीएम ने बिजली आपूर्ति व बिलिंग में गुणवत्तापूर्ण सुधार नहीं होने पर नाराजगी जतायी.
बैठक के दौरान शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में आपूर्ति, बिल वितरण, ट्रांसफॉर्मर व तार मरम्मत कार्य की विस्तृत समीक्षा की गयी. आपूर्ति में अपेक्षित सुधार नहीं होने व फीडर वार रिपोर्ट नहीं भेजे जाने पर कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हुए डीएम ने अविलंब सुधार लाने का निर्देश दिया. इधर एस्सेल के अधिकारियों ने मेंटेनेंस के कारण फीडर शट डाउन में रखने की बात कही. इसे संतोषजनक उत्तर नहीं बताते हुए सुधार लाने कर निर्देश दिया. तुर्की फीडर के लगातार बंद रखने पर भी चर्चा हुई.
डीएम ने कंपनी के अधिकारियों को साफ तौर पर कहा कि सरकार की प्राथमिकता बिजली सेवा में सुधार लाना है. इसके तहत 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित किया जाना है. इसके लिए प्रशासन की ओर से बिजली आपूर्ति दुरुस्त करने के लिए लगातार निर्देश दिये जा रहे हैं. लेकिन लापरवाही बरती जा रही है. यही कारण है कि बिजली संबंधी समस्याएं सामने आ रही हैं.
त्वरित करें निष्पादन
बिजली संबंधी शिकायतों के त्वरित निष्पादन के लिए एस्सेल को विशेष कोषांग गठित कर 24 घंटे उपभोक्ताओं को सेवा उपलब्ध कराने के कहा गया है. कोषांग में योग्य लोगों को प्रतिनियुक्त करने के निर्देश दिये गये हैं, ताकि लोगों के समस्या का त्वरित निष्पादन हो. उल्लेखनीय है कि अक्तूबर से मीटर रीडिंग नहीं होने के कारण उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ी है. बिना रीडिंग किये ही मनमाने ढंग से बिल भेजे जाने से लोग परेशान हैं. गलत बिल के कारण लोग भुगतान नहीं कर पा रहे हैं. बिल जमा नहीं करने से लोगों पर बोझ बढ़ता जा रहा है.